Advertisement
Surya Gochar in Dhanu Rashi 2024

अपडेटेड 20 June 2025 at 12:55 IST

Surya Gochar 2025: राहु नक्षत्र में सूर्य गोचर से इन 3 राशियों का जीवन होगा अस्तव्यस्त, हो जाएं सावधान

Surya Gochar 2025: बता दें कि सूर्य ग्रह इन दिनों मिथुन राशि में विराजमान हैं। ऐसे में ये इस राशि में 16 जुलाई तक रहेंगे। इस दौरान सूर्य ग्रह नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे, जिसके कारण कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

बता दें कि सूर्य ग्रह 22 जून की सुबह 6:28 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन राशियों के बारे में पता होना जरूरी है। 

/ Image: Is there a 13th zodiac sign?

Expand icon Description of the pic

2/7:

वृषभ राशि: इन जातकों को बता दें कि सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में दिक्कत आ सकती है। ऐसे समय में गलती से भी निवेश न करें। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/7:

कारोबार को लेकर मन परेशान हो सकता है। तनाव बढ़ सकता है। बिजनेस में पार्टनरशिप करने से बचें। ऐसे समय में अपने मन को शांत रखें।

/ Image: iStock

Expand icon Description of the pic

4/7:

वृश्चिक राशि: इन जातकों को बता दें कि बिजनेस को लेकर योजनाएं असफल हो सकती हैं। धन उधार ले सकते हैं। तनाव बढ़ सकता है। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

5/7:

वृश्चिक राशि के जीवन में पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव आ सकता है। आमदनी बढ़ सकती है। वहीं खर्च भी बढ़ेगा। उसके कारण तनाव बढ़ेगा। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

6/7:

मीन राशि: इन जातकों को बता दें कि ऐसे समय में जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है। प्रेम जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

7/7:

विपरीत परिस्थिति में धैर्य रखने की जरूरत है। जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। बच्चों की सेहत पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। क्रोध आए तो इस पर नियंत्रण रखें। 

/ Image: X

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 12:55 IST