Advertisement
Rahu-Ketu Grah Gochar

अपडेटेड 10 June 2025 at 11:39 IST

सिंह राशि में बन रही है मंगल केतु की युति, इन राशियों के जीवन में आएगा बदलाव

Singh Rashi Mei Mangal Ketu Ki Yuti: अभी केतु सिंह राशि में है। वहीं ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं, जिससे सिंह राशि में केतु-मंगल की युति बन रही है।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

ऐसे में कुछ राशियों पर नकारात्मक और सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इन राशियों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इनके बारे में...

/ Image: Is there a 13th zodiac sign?

Expand icon Description of the pic

2/7:

मेष राशि: मंगल केतु की युति से इन जातकों को परेशानी हो सकती है। शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/7:

ऐसे समय में मेष राशि वाले किसी भी विवाद में न पड़ें। मानसिक तौर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी वाणी पर संयम रखें।

/ Image: iStock

Expand icon Description of the pic

4/7:

वृषभ राशि: मंगल केतु युति के चलते इन लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये लोग कार्यस्थल पर ऑफिस पॉलिटिक्स का भी शिकार हो सकते हैं। 

/ Image: iStock

Expand icon Description of the pic

5/7:

सिंह राशि: ऐसे समय में शारीरिक कष्टों का सामना न करें। वाहन का प्रयोग करते वक्त सावधानी बरतें। आप किसी चोट-चपेट का भी शिकार हो सकते हैं। 

/ Image: iStock

Expand icon Description of the pic

6/7:

सिंह राशि वाले गुस्सा करने से बचें। इससे अलग किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहें। ये जातक अपनी वाणी पर भी कंट्रोल रखें। ये समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

7/7:

कन्या राशि: ये जातक अपनी सेहत पर खास ख्याल दें। परिवार में कलह हो सकते हैं। किसी भी काम को सोच समझ कर करें। 

/ Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 10 June 2025 at 11:39 IST