अपडेटेड 23 June 2025 at 14:16 IST
1/8:
बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हर किसी काम का एक दिन निश्चित होता है। जी हां, जैसे आपको गुरुवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए या मंगलवार के दिन प्याज नहीं खानी चाहिए।
/ Image: Freepik2/8:
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रविवार को बाल धोने कैसे हैं, ज्यादातर लोग रविवार को इसलिए बाल धोते हैं क्योंकि उस दिन उनकी छुट्टी होती है।
/ Image: Freepik3/8:
लेकिन बता दें रविवार को बाल धोने से भगवान सूर्य नाराज हो सकते हैं। जी हां, यदि कोई व्यक्ति रविवार को बाल धोता है तो इससे सूर्य भगवान का क्रोध झेलना पड़ता है।
/ Image: Freepik4/8:
इससे अलग रविवार को बाल धोने से जीवन में कई समस्याएं भी आ सकती हैं। यदि आप पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो…
/ Image: Freepik5/8:
आप भूलकर भी रविवार के दिन बाल ना धोएं। वरना इससे धन हानि हो सकती है। बता दें कि रविवार के बाल धोने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। ऐसे में थोड़ा सतर्क रहें।
/ Image: Freepik6/8:
रविवार के दिन जो लोग बाल धोते हैं वे प्रेम को लेकर भी थोड़ा पीछे रहते हैं। वहीं, उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती है।
/ Image: Freepik7/8:
रविवार के दिन बाल धोने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। ऐसे में रविवार के दिन बाल धोना बिल्कुल शुभ नहीं मानते हैं।
/ Image: Freepik8/8:
यदि रविवार के दिन बाल धोए जाएं तो इससे दुर्भाग्य आपके साथ जुड़ जाता है। ऐसे में रविवार को बाल धोने से बचना चाहिए।
/ Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 14:16 IST