Advertisement
Shani Gochar 2025

अपडेटेड 25 June 2025 at 08:33 IST

शनि की वक्री चाल और गुरु ग्रह के उदय से ये 3 राशियां होंगी मालामाल, इनकम हो सकती है डबल

Shani Vakri Chaal impact on Zodiac sign: बता दें कि जल्द ही शनि की वक्री चाल और गुरु ग्रह के उदय से 3 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

वहीं 18 जुलाई को कर्क राशि में बुध वक्री होंगे। ऐसे में बता दें कि कुछ राशियों पर इन ग्रहों के परिवर्तन से सकारात्मक प्रभाव पड़ना वाला है। जानते हैं इसके सकारात्मक परिणामों के बारे में...

/ Image: Is there a 13th zodiac sign?

Expand icon Description of the pic

2/7:

मेष राशि: इन जातकों के लिए जुलाई का महीना बेहद ही खुशियां लेकर आने वाला है। दुश्मन परास्त हो सकते हैं। मान सम्मान बढ़ सकता है। साथ में विश्वास भी बढ़ सकता है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/7:

हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। हालांकि भूमि से संबंधित मामलों में सोच समझकर फैसला लें। समाचार बेहद शुभ मिल सकते हैं। 

/ Image: iStock

Expand icon Description of the pic

4/7:

कन्या राशि: बता दें जून का महीना थोड़ा सा उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। लेकिन अंत में सकारात्मक परिणाम ही नजर आएंगे। संबंधों को लेकर तालमेल बैठाएं, तभी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

5/7:

कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। व्यापार में उन्नति होगी। नौकरी पेशेवालों के लिए भी यह बेहद ही अच्छा समय है। समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रॉपर्टी के मामले में समझदारी से काम लें। सेहत सामान्य रहेगी

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

6/7:

वृश्चिक राशि: इन जातकों को बता दें कि जुलाई का महीना बेहदी ही अच्छा जाने वाला है। कारोबारियो को बड़ा मुनाफा होने वाला है। वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें उनके सीनियर्स पूरा सहयोग दे सकते हैं।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

7/7:

ये लोग भाई बहनों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। सारी समस्याएं धीरे-धीरे कम होती नजर आएंगी। हालांकि अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। 

/ Image: Unsplash

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 08:33 IST