अपडेटेड 1 July 2025 at 12:26 IST
1/8:
बता दें शनिदेव को न्याय का देवता कहते हैं। ऐसे में 29 मार्च को इन्होंने मीन राशि में प्रवेश किया। इसके चलते 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का साया पड़ा।
/ Image: Shutterstock2/8:
जब भी शनि राशि का परिवर्तन करने जाते हैं तो इससे 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और दो राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है।
/ Image: freepik ai3/8:
ऐसे में बता दें कि मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो गया है। वहीं मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो गया है और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का तीसरा चरण चल रहा है।
/ Image: Shutterstock4/8:
वहीं शनि जिस राशि में चौथे आठवें भाग में होते हैं उन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है। ऐसे में सिंह और धनु राशि में शनि की ढैय्या चल रही है।
/ Image: IMDb5/8:
बता दें कि शनि 2027 तक मीन राशि में रहेंगे। फिर वे मेष राशि में चले जाएंगे। तब तक सिंह और धनु राशि पर ढैय्या का साया रहेगा।
/ Image: shutterstock6/8:
वहीं, कुंभ राशि की साढ़ेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष व मीन राशि पर साढ़ेंसाती के दूसरे चरण व तीसरे चरण की शुरुआत होगी।
/ Image: Instagram7/8:
ऐसे में इस समय न केवल आर्थिक नुकसान हो सकता है बल्कि शारीरिक या मानसिक कष्ट भी होगा। इन कष्टों को दूर करने में हनुमान जी की पूजा आपके काम आ सकती है।
/ Image: shutterstock8/8:
आप मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और 5 या 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। नियमित रूप से चालीसा का पाठ करने पर शनि शांत रहेंगे और आपको ज्यादा कष्टों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
/ Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 12:26 IST