अपडेटेड 4 July 2025 at 13:01 IST
1/7:
पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 2025 में 11 जुलाई को शुरू होगा। वहीं, इस महीने का समापन अगले महीने यानी 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा।
/ Image: Freepik2/7:
सावन के सोमवार की बात की जाए तो पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। दूसरे सोमवार का व्रत 21 जुलाई, तीसरे और चौथे सोमवार का व्रत 28 जुलाई और 4 अगस्त को रखा जाएगा।
3/7:
ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में घर में दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और वातावरण पवित्र होता है। वहीं, सावन के पहले दिन या पहले सोमवार को दीपदान का विशेष महत्व है।
/ Image: Pixabay4/7:
जानतें हैं सावन के पहले दिन या पहले सोमवार को घर के किस कोने में दीपक जलाना विशेष फलदायी माना जाता है। शाम के समय में कहां दीपक जलाने से मा लक्ष्मी का आगमन होता है।
/ Image: Unsplash5/7:
ईशान कोण को पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ माना जाता है। यहां दीपक जलाने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।
/ Image: freepik6/7:
सावन के पहले सोमवार की शाम पूजा घर में शिव पार्वती के सामने या ईशान कोण में दीपक जलाना वास्तुशास्त्र के अनुसार बेहद फलदायी होता है।
/ Image: Freepik7/7:
सावन के पूरे महीने में शाम के समय तुलसी या घर के मंदिर में घी का दीपक जलाया जाए, तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में समृद्धि आती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 13:01 IST