Advertisement
sawan first somwar lord shiva puja mahayog

अपडेटेड 3 July 2025 at 23:10 IST

Sawan 2025: 100 साल बाद सावन के पहले सोमवार को बन रहा दुर्लभ संयोग, शिव की उपासना करना हजारों गुना फलदायी

भगवान शिव के भक्त हैं तो आने वाला सावन का महीना आपके लिए खास होगा ही। इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और 9 अगस्त तक चलने वाला है। इस बार के सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा। यह दिन विशेष रूप से पुण्यदायक और दिव्य संयोगों से भरपूर होता है। बता दें कि करीब 100 वर्षों के बाद ऐसा संयोग बना है। ऐसे में 6 विशेष लोग बनते नजर आ रहे हैं। यह भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बेहतरीन समय हो सकता है।

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

क्यों है सावन के सोमवार की विशेषता?

सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता है और सावन का महीना भी भोलेनाथ का होता है। इस दिन उपवास रखने और भोलेनाथ की पूजा सच्चे मन से करने से आपके कष्ट दूर हो सकते हैं। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

कैसे करना चाहिए शिव पूजन?

इन दिनों शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए और सच्चे मन से भगवान शिव ल षोडशोपचार, दशोपचार या राजोपचार विधि से पूजन करना चाहिए। 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

3/5:

भगवान शिव को क्या अर्पित करें?

जल, दूध, बेल पत्र, धतूरा व भांग, सफेद पुष्प और भस्म व रुद्राक्ष चढ़ा सकते हैं। वहीं इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए 108 बार 'ॐ नमः शिवाय'का जाप करें। 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

4/5:

सावन के महीने में क्या नहीं करना चाहिए?

इन दिनों झूठ न बोले, किसी का अपमान न करें और लहसुन-प्याज अन्यथा तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

5/5:

सावन के महीने में क्या करना चाहिए?

इन दिनों भगवान शिव के लिए व्रत रखें, शिव अभिषेक करें, मंत्र जाप और रुद्राभिषेक करें। साथ ही, गरीबों में वस्त्र और अन्न  दान करें। 

/ Image: shutterstock

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 23:10 IST