Advertisement
Lord Shiv

अपडेटेड 3 June 2025 at 12:47 IST

Sawan 2025 Date: कब से हो रही है सावन महीने की शुरुआत? नोट करें डेट

kab se hai sawan 2025: शिव भक्त सावन (Sawan Month 2025) के महीने का इंतजार बेसब्री से करते हैं। इस महीने को देवों के देव महादेव (Lord Shiva) का महीना माना जाता है। सावन के महीने में भगवान शिव और मां पार्वती (Maa Parwati) की पूजा की जाती है। माना जाता है कि जो व्यक्ति सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार का व्रत करता है उससे शिव जी जल्दी प्रसन्न होकर उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। आइए जानते हैं कि सावन का महीना इस साल किस तारीख से शुरू हो रहा है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

Sawan Month 2025 Date: सनातन धर्म में सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है। इस महीने में शिव भक्त श्रद्धा भाव से भगवान शिव की भक्ति करते हैं। 
 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

2/8:

सावन के महीने में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा किए जाने का विधान है। माना जाता है कि जो व्यक्ति सावन के महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार का व्रत करता है उससे शिव जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। 
 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

3/8:

ऐसे में आइए बिना किसी देरी के जानते हैं कि सावन का पवित्र महीना किस तारीख से शुरू होकर किस तारीख पर खत्म होगा।
 

/ Image: Pixabay

Expand icon Description of the pic

4/8:

पंचांग के अनुसार, इस साल 10 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा पड़ रही है। इसके अगले दिन यानी कि 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो जाएगा। 
 

/ Image: social media

Expand icon Description of the pic

5/8:

सावन महीने के पहले सोमवार की बात की जाए तो सोमवार, 14 जुलाई को शिव भक्त सावन का पहला व्रत कर सकते हैं। 
 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

6/8:

इसके बाद 21 जुलाई को दूसरा सोमवार, 28 जुलाई को तीसरा सोमवारा और 04 अगस्त को चौथा और अंतिम सोमवार का व्रत रखा जाएगा।
 

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

7/8:

वहीं, सावन महीने का समापन 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ हो जाएगा। इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

8/8:

इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ रहे हैं। ऐसे में शिव भक्त सावन में चार सोमवार का व्रत रख सकते हैं।
 

/ Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 3 June 2025 at 12:47 IST