Advertisement
Sawan 2025

अपडेटेड 4 July 2025 at 10:15 IST

सावन के शुरू होते ही इन 3 राशियों पर बरसेगी 'शिव कृपा', भोलेनाथ के प्रियों को मिलेगा अपार धन

Sawan 2025: भगवान शिव को सावन का महीना बेहद प्रिय है। ऐसे में इस साल यानी 2025 में सावन के महीने की शुरुआत 11 जुलाई को रही है। वहीं इसका समापन 9 अगस्त को होगा।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

बता दें कि भगवान शिव को कुछ राशियां बेहद प्रिय हैं। ऐसे में जैसे ही सावन का महीना शुरू होगा वैसे ही इन राशियों के भी अच्छे दिन शुरू हो जाएंगें।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

2/9:

मेष राशि: इस बार सावन के महीने में भगवान शिव का पूरा आशीर्वाद आपको मिलेगा। बता दें कि धन की प्राप्ति होगी। साथ ही जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें बेहद मुनाफा होने वाला है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/9: Sawan Niyam Ke Niyam: भगवान शंकर को समर्पित सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में पूजा-पाठ के साथ खाने-पीने के कुछ नियम भी बताए गए हैं। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/9:

इन लोगों को सावन के महीने में रोज शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और शिव जी के मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से रुके हुए कार्यों की भी पूर्ति होगी। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/9:

कन्या राशि: बता दें, इस राशि का स्वामी चंद्रमा है। वहीं चंद्रमा भगवान शिव के शीश पर विराजमान हैं। इस बार सावन के महीने में आपको महादेव की कृपा प्राप्त होने वाली है।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/9:

इसके अलावा यदि आप धन की तंगी का सामना कर रहे हैं तो यह समस्या भी दूर होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

7/9:

वहीं आप सावन के सोमवार को शिवलिंग पर जल के साथ-साथ बेलपत्र भी जरुर चढ़ाएं। ऐसा करने से अनंत फल प्राप्त हो सकता है। 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

8/9:

मकर राशि: बता दें कि इस राशि के स्वामी शनि है और शनि महादेव के परम भक्त भी कहलाते हैं। ऐसे में सावन की शुरुआत आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आना शुरू हो जाएगा। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

9/9:

करियर को लेकर भी आपको तरक्की हासिल होगी। कारोबार में लाभ होगा। धन प्राप्त होगा। खर्चे से छुटकारा मिलेगा और आर्थिक तंगी भी दूर होगी। ऐसे में आप शिवलिंग पर सावन के महीने में पंचामृत से अभिषेक करें।

/ Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 10:15 IST