Advertisement
Budh Gochar 2025

अपडेटेड 21 June 2025 at 18:54 IST

सावधान हो जाएं इन राशियों के लोग, कल बुध करेंगे गोचर, करियर में बढ़ेंगी परेशानियां

Budh Gochar 2025: रविवार 22 जून को बुध ग्रह मिथुन से निकलकर कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं, जिसका असर कई राशियों पर पड़ेगा। कुछ राशि के लोगों की किस्मत बदलने वाली है। तो वहीं 3 राशियों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

बुध को 'ग्रहों का राजकुमार' भी कहते हैं। बुध ग्रह की गति काफी अधिक होती है और जल्दी-जल्दी राशियों का गोचर करता है। 22 जून को बुध कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं। 
 

/ Image: AI

Expand icon Description of the pic

2/8:

22 जून को रात 9.33 बजे बुध ग्रह कर्क में गोचर करेंगे और 30 अगस्त तक यहीं रहेंगे। बुध का गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ साबित हो सकता है। वहीं कुछ राशि वालों के लिए परेशानियां भी ला सकता है। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

3/8:

सिंह राशि वालों के लिए बुध का गोचर चुनौतियों से भरा हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान करियर में उतार-चढ़ाव और रिश्तों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/8:

इस दौरान आपकी पार्टनर के साथ गलतफहमियां भी बढ़ सकती हैं। मानसिक रूप से संतुलन बनाए रखना इस समय आपकी सबसे बड़ी ताकत होगी।
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/8:

धनु राशि पर शनि की ढैय्या का साया है। शनि की ढैय्या और बुध का गोचर मिलकर परिस्थितियों को और जटिल बना सकते हैं। 
 

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

6/8:

ऐसे में करियर में अस्थिरता, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और पारिवारिक तनाव संभव हैं। सीनियर्स से टकराव और अचानक लिए फैसलों पर विवाद हो सकता है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

7/8:

बुध का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए परेशानियां बढ़ा सकता है। विरोधी आपके काम में अड़चन डालने की कोशिश करेंगे, इसलिए सतर्क रहें। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

8/8: इस दौरान आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है। बेवजह के झगड़ों में पड़ने से जितना बचेंगे, उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। / Image: Freepik

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 18:54 IST