अपडेटेड 10 June 2025 at 16:50 IST
1/5:
एक भक्त ने प्रश्न पूछा कि बिल्ली रास्ता काटे तो क्या करना चाहिए? इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हम इस पर विश्वास नहीं करते कि बिल्ली रास्ता काट गई, किसी ने छींक दिया, ये कुछ नहीं है।
/ Image: premanand.jii/Instagram2/5:
प्रेमानंद महाराज ने कहा हमारे सामने से 100-200 बिल्लियां निकाल दो, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फालतू की बातों में ध्यान नहीं लगाना चाहिए। खाली बाल्टी से भी कुछ नहीं होता है। ये सब बकवास है।
/ Image: premanand.jii/ Instagram3/5:
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि 'राधा' नाम का जप करें, कोई अमंगल नहीं कर सकता है। मंगल भवन हैं भगवान, अमंगल हारी हैं भगवान, भगवान का नाम लेते हुए चलो किसी की नजर नहीं लगने वाली है।
/ Image: X4/5:
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जब आप पर ऊपर वाले की नजर है तो किसी और की नजर क्या बिगाड़ सकती है और अगर ऊपर वाले की नजर टेड़ी है तो किसी कि नजर हमें क्या बचा सकती है।
/ Image: premanand.jii5/5:
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमको ऊपर वाले की नजर को देखना है, जो सबको देख रहा है। इसलिए नाम जप करो, प्रभु के नाम का सुमिरन करो। जब घर ने निकलो को ईश्वर का नाम लेकर निकले, सब मंगल होगा।
/ Image: FacebookDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 16:50 IST