अपडेटेड 11 June 2025 at 18:24 IST
1/5:
शादी को लेकर युवक ने प्रेमानंद महाराज से पूछा सवाल, शादी से पहले जीवनसाथी से क्या प्रश्न करना सही है? जिससे हमें पत चल जाए कि हमारे अनुकूल है या नहीं।
/ Image: premanand.jii2/5:
प्रेमानंद महाराज ने युवक के प्रश्न पर कहा, प्रश्नों से क्या होगा, अगर हम गलत उत्तर दे देंगे तो क्या आप मान लेंगे। मान लो हमने आप से प्रश्व किया तो आप झूठ भी तो बोल सकते हैं।
/ Image: X3/5:
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आज के दौर में आप प्रश्न पूछोगे कि तुम पवित्र हो तो जीवनभर संशय में बने रहोगे। पहले खुद पवित्र बनो, फिर प्रश्न करो।
/ Image: Facebook4/5:
प्रेमानंद महाराज ने कहा भगवान से प्रार्थना करो कि हे नाथ मुझे ऐसा जीवनसाथी दो जो हमें धर्म के अनुसार आप तक पहुंचा दे। भगवत प्राप्ति करा दे, ऐसा जीवनसाथी दो।
/ Image: X/RadhaKeliKunj
5/5:
प्रेमानंद महाराज ने कहा एक बार जब हाथ पकड़ लिया तो फिर किसी दूसरे की तरफ न देखें, पति-पत्नी में प्यार रखें। अन्याथा जीवन बर्बाद हो जाएगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 18:23 IST