Advertisement
Sawan 2025

अपडेटेड 2 July 2025 at 14:15 IST

Sawan 2025: सावन में गुड लक चाहिए तो लगाएं ये पौधे, बन जाएगा बिगड़ा हुआ काम

सावन महीने की शुरुआत में अब कुछ ही दिने शेष रह गए हैं। सावन महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और भक्तों के लिए विशेष फलदायी माना गया है। इस महीनें में कुछ विशेष पौधे लगाने से ना सिर्फ शिवजी का आशीर्वाद मिलता है बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी आती है। जानतें है सावन में किन पौधों को लगाने से बिगड़े काम होंगे पूरे...

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

सावन महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है। सावन के हर सोमवार को शिव की विशेष पूजा होती है। 
भक्त व्रत, पूजन और विशेष अनुष्ठानों के जरिए भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं।

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

2/7:

सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान कुछ विशेष पौधे लगाने से भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ जीवन में सुख-शांति और धन की भी वृद्धि होती है। जानतें हैं इन पौधे के नाम
 

/ Image: MetaAI/Shutterstock

Expand icon Description of the pic

3/7:

बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। सावन में बेल का पौधा घर में लगाना शुभ माना जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता फैलाता है।

/ Image: shutterstock

Expand icon Description of the pic

4/7: भगवान शिव को धतूरा भी अतिप्रिय है। ऐसे में सावन के महीने में इस पौधे को घर में लगाने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे। / Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/7:

शमी का पेड़ शिव और शनि दोनों की कृपा दिलाने वाला माना गया है। सावन में शमी का पौधा घर में लगाकर उसकी पूजा करने से बाधाएं दूर होती हैं और जीवन में शांति आती है। 

/ Image: twitter

Expand icon Description of the pic

6/7: आक का फूल जिसे मदार भी कहा जाता है, इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से मान्यता है कि भक्त की पूजा स्वीकृत होती है। ऐसा माना जाता है कि सावन में इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। / Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

7/7:

तुलसी मां विष्णु को समर्पित मानी जाती हैं, लेकिन सावन में तुलसी का पौधा लगाने से घर में पवित्रता और शुद्ध वातावरण बना रहता है। तुलसी रोग नाशक भी होती है और इसे लगाने से वातावरण भी अच्छा रहता है।

/ Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 14:15 IST