
अपडेटेड 22 September 2025 at 22:23 IST
Love Mulank 22 to 28 September 2025: अलग होंगे रास्ते या बना रहेगा साथ? मूलांक से जानें इस हफ्ते कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ
अंक ज्योतिष की गणना बताती है कि इस सप्ताह ज्यादातर राशि वालों की लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, इस सप्ताह मूलांक 1, 5, 6 तथा 9 मूलांक वालों के लिए समय ज्यादा अच्छा रहने वाला है। आप भी जानें 1 से 9 तक मूलांक वालों की लव लाइफ कैसी रहने वाली है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

मूलांक 1: इस सप्ताह पार्टनर से कोई खूबसूरत सरप्राइज मिल सकता है। पहले से किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है तो वह समाप्त होगा।
Image: Shutterstock
मूलांक 2: वाणी पर नियंत्रण से ही पार्टनर के साथ एक जैसे विचार हो सकते हैं। रिश्तों को संभालने के लिए आवेश भरा रवैया बदलना होगा।
Image: Meta AIAdvertisement

मूलांक 3: तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी से बचें। आपसी संवाद से ही पार्टनर का दिल जीतने की कोशिश करें।
Image: Meta AI
मूलांक 4: लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा। कहीं घूमने का प्रोग्राम भी बन सकता है। इस दौरान आप स्पेशल महसूस कर सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

मूलांक 5: पार्टनर के साथ रिश्तों को लेकर तनाव समाप्त होगा। लम्बे समय बाद पार्टनर के साथ होगी दूरी खत्म।
Image: Meta AI
मूलांक 6: बहुत समझदारी के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। एक दूसरे का साथ न छोड़ें और प्यार से रहें।
Image: Meta AI
मूलांक 7: रिश्तों में स्थिरता और विश्वास की कमी बनी रहेगी। पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव के लिए विशेष प्रयत्न करने होंगे।
Image: Meta AI
मूलांक 8: संवादहीनता और बेरूखी बनी रह सकती है। व्यवहार में शालीनता की पहल दोनों तरफ से नहीं होने पर रिश्ते तनावपूर्ण हो सकते हैं।
Image: Meta AI
मूलांक 9: पार्टनर के साथ निस्वार्थ प्रेम की भावना बनी रहेगी। सरप्राइज गिफट से संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 22 September 2025 at 22:23 IST