
अपडेटेड 15 September 2025 at 19:41 IST
Numerology: इस मूलांक के लोग रहते हैं Confuse, कभी भी अपनी जुबान से मार देते हैं पलटी
अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव और जीवनशैली उसके मूलांक से जुड़ी होती है। मूलांक उस अंक को कहते हैं जो आपकी जन्मतिथि को जोड़ने पर निकलता है। जैसे अगर कोई व्यक्ति 14 तारीख को जन्मा है तो 1+4 = 5 होगा, यानी उसका मूलांक 5 है। आज हम ऐसे मूलांक की बात कर रहे हैं जिनके लोग अक्सर कन्फ्यूज रहते हैं और अपनी जुबान से तुरंत पलटी मार देते हैं। ये लोग दिल से बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन इनकी आदतें इन्हें बार-बार मुश्किल में डाल देती हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन सा है वो मूलांक?
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है। इनका स्वामी ग्रह बुध होता है। बुध ग्रह को बुद्धिमानी और बातों का ग्रह कहा जाता है।
Image: Meta AI
यह लोग बहुत स्मार्ट, मिलनसार और तेज दिमाग वाले होते हैं, लेकिन इनके स्वभाव में एक कमजोरी भी होती है। यह जल्दी कन्फ्यूज हो जाते हैं और कभी भी अपनी जुबान से पलटी मार सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

जल्दी कन्फ्यूज हो जाते हैं
इन लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि यह किसी भी फैसले पर ज्यादा देर टिक नहीं पाते हैं। एक पल में कुछ सोचते हैं और दूसरे ही पल विचार बदल देते हैं।
Image: Meta AI
बातों से पलटी मारने वाले
ये लोग कभी भी अपनी जुबान से पलटी मार देते हैं। यानी जो अभी कह रहे हैं, कुछ देर बाद उसका उल्टा भी कह सकते हैं। इस वजह से कई बार लोग इन्हें सीरियसली नहीं लेते है।
Image: Meta AIAdvertisement

क्रिएटिव माइंड
भले ही ये जल्दी कन्फ्यूज हो जाते हैं, लेकिन इनका दिमाग काफी क्रिएटिव होता है। नई-नई आइडियाज देना और कुछ हटकर सोचना इनकी खासियत होती है।
Image: Freepik
मिलनसार और दोस्ताना स्वभाव
इनकी पर्सनैलिटी काफी फ्रेंडली होती है। ये नए-नए लोगों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं और हर जगह माहौल को हल्का-फुल्का बना देते हैं।
Image: Shutterstock/ Meta AI
जिंदगी पर असर
यह लोग अगर अपनी आदतों पर थोड़ा कंट्रोल कर लें तो जिंदगी में बड़ी सफलता पा सकते हैं। इन्हें चाहिए कि कोई भी फैसला लेने से पहले शांत होकर सोचें और जल्दबाजी में अपनी जुबान न बदलें।

आजाद ख्यालों वाले
ये लोग बंधनों में रहना पसंद नहीं करते हैं। इन्हें अपनी आजादी सबसे ज्यादा प्यारी होती है, इसलिए अक्सर नियम-कायदों को मानने में इन्हें दिक्कत होती है।
Image: Shutterstock
ये लोग मजेदार व क्रिएटिव तो होते हैं, लेकिन बार-बार अपना फैसला बदलने और जुबान से पलटी मारने की वजह से लोग इन्हें गंभीरता से नहीं लेते है। ये स्थिरता और धैर्य सीख लें तो जीवन में बहुत आगे जा सकते हैं।
Image: ShutterstockDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 19:41 IST