
अपडेटेड 14 August 2025 at 20:35 IST
Numerology: प्यार करने वाले से ही शादी करते हैं इन मूलांक के लोग, लव मैरिज के लिए घर से बगावत भी कर लेते हैं
अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है, जो उसकी जन्मतिथि से निकाला जाता है। यह अंक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और रिश्तों में उसके नजरिए के बारे में बहुत कुछ बताता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो प्यार में बेहद सच्चे और समर्पित होते हैं। अगर उन्हें कोई पसंद आ जाए, तो वे उसी से शादी करने का मन बना लेते हैं। चाहे इसके लिए उन्हें घरवालों से बगावत ही क्यों न करनी पड़े।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इस मूलांक के लोग कैसे होते हैं?
हम बात कर रहे हैं मूलांक 6 की। ये लोग दिल से बेहद रोमांटिक होते हैं और रिश्तों में वफादारी को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।
Image: Meta AI
लव मैरिज के मामले में सबसे आगे
यह लोग अपने पार्टनर को लेकर बेहद ईमानदार होते हैं। अगर इन्हें लगता है कि उनका रिश्ता सच्चा है, तो ये शादी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

घरवाले मना करें तो ये प्यार के लिए खुलकर खड़े हो जाते हैं और लव मैरिज का फैसला ले लेते हैं। इनके लिए प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं बल्कि पूरी जिंदगी का आधार होता है।
Image: Freepik
रिश्तों में क्यों रहते हैं पक्के?
गहरी भावनाएं: ये लोग अपने पार्टनर से इमोशनली बहुत जुड़ जाते हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

कमिटमेंट की अहमियत: एक बार कमिट कर दें तो पीछे नहीं हटते हैं।
Image: Meta AI
परिवार और पार्टनर में संतुलन: कोशिश करते हैं कि घरवालों को भी समझा लें, लेकिन अगर बात न बने तो अपने दिल की सुनते हैं।
Image: Meta AI
यह लोगों का प्यार बहुत गहरा और सच्चा होता है। वे अपने रिश्ते के लिए समय, मेहनत और यहां तक कि समाज की बंदिशों से भी लड़ने को तैयार रहते हैं।
Image: Meta AI
इनके लिए शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि अपने सच्चे प्यार के साथ जिंदगी बिताने का वादा है।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 20:35 IST