
अपडेटेड 29 October 2025 at 23:36 IST
Mulank: इस मूलांक के लोग अचानक बनते हैं अमीर, राहु के सपोर्ट से व्यापार, लॉटरी और शेयर बाजार में किस्मत देती है साथ
अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है, जो उसकी जन्मतिथि से तय होता है। कहा जाता है कि इसी अंक के अनुसार व्यक्ति का स्वभाव, सोच और भाग्य चलता है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे मूलांक की जो राहु ग्रह के प्रभाव में आता है। राहु एक रहस्यमयी और अचानक लाभ देने वाला ग्रह माना जाता है, इसलिए इस मूलांक के लोग भी अचानक अमीर बनने की क्षमता रखते हैं। आइये जानते हैं कौन सा है वो मूलांक और कैसा होता है इनका स्वभाव-
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन सा है वो मूलांक?
अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 है। यही मूलांक राहु ग्रह के प्रभाव में आता है।
Image: Meta AI
राहु का प्रभाव:
मूलांक 4 के जातक राहु के अधिपत्य में होते हैं। राहु बुद्धिमानी, रणनीति और अचानक बदलाव का प्रतीक है।
Image: Meta AIAdvertisement

यही कारण है कि इस अंक वाले लोग अचानक व्यापार, लॉटरी, शेयर मार्केट या इन्वेस्टमेंट के जरिए बड़ी सफलता पा लेते हैं।
Image: Meta AI
राहु जब शुभ स्थिति में होता है, तो यह लोगों को नाम, धन और प्रतिष्ठा देता है, लेकिन अगर राहु अशुभ हो जाए, तो व्यक्ति को कन्फ्यूजन, अस्थिरता और गलत फैसलों से नुकसान भी हो सकता है।
Image: Meta AIAdvertisement

मूलांक 4 वालों की खासियत: ये लोग बहुत इन्वेंटिव और स्ट्रॉन्ग माइंडेड होते हैं। नई सोच और अनोखा तरीका अपनाकर सफलता पाते हैं।

रिस्क लेने से नहीं डरते हैं और यही बात इन्हें लॉटरी या शेयर मार्केट में भी फायदा दिलाती है। जब राहु शुभ होता है, तो अचानक पैसा, नाम और तरक्की मिलती है।
Image: Meta AI
Indian Couple Image: Meta AI

करियर और बिजनेस में सफलता: इन लोगों के लिए टेक्नोलॉजी, डिजाइन, ट्रेडिंग, रिसर्च, शेयर मार्केट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और बिजनेस से जुड़ा क्षेत्र बहुत शुभ होता है।
Image: freepik
इन लोगों में अपनी राह खुद बनाने की क्षमता होती है। ये दूसरों से हटकर सोचते हैं और इसी वजह से बड़ी पहचान बना लेते हैं।

भाग्य को मजबूत करने के उपाय:
शनिवार या बुधवार के दिन राहु से जुड़ी चीजें जैसे नीला या ग्रे कपड़ा पहनें। काली तिल या उड़द की दाल का दान करें।

रोजाना हनुमान चालीसा या राहु मंत्र का जाप करें। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या टेक्नोलॉजी से जुड़े कार्यों में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखें।
Image: Shutterstock
मूलांक 4 वाले लोग जन्म से ही अलग सोच रखते हैं। राहु की कृपा से ये अचानक अमीर बन सकते हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं। बस सही दिशा में मेहनत और सकारात्मक सोच बनाए रखना जरूरी है।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 23:36 IST