
अपडेटेड 17 September 2025 at 23:39 IST
Numerology: इस मूलांक के जातक अपनी मर्जी के होते हैं मालिक, स्वभाव से होते हैं बेहद जिद्दी और अहंकारी, किसी की सुनना नहीं करते पसंद
अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व उसके मूलांक से जुड़ा होता है। जन्मतिथि के आधार पर निकाला गया मूलांक यह बताता है कि व्यक्ति कैसा सोचता है, उसका स्वभाव कैसा है और जीवन में वह किस तरह आगे बढ़ता है। आज हम बात कर रहे हैं उस मूलांक की, जिसके जातक अपनी मर्जी के मालिक होते हैं। इन्हें किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं होती। इनका स्वभाव इतना जिद्दी और अहंकारी होता है कि ये अक्सर अपनी ही सोच और फैसलों पर चलते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन सा है वो मूलांक?
जिद्दी और अंहकारी जातक मूलांक 1 का होता है। जिन लोगों का जन्म महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 बनता है।
Image: Meta AI
अंक ज्योतिष में मूलांक 1 के स्वामी सूर्य देव माने जाते हैं। इसी कारण इन जातकों में नेतृत्व करने की क्षमता, आत्मविश्वास और ऊर्जावान व्यक्तित्व देखा जाता है।
Advertisement

स्वभाव की खास बातें
ये लोग हमेशा नेतृत्व करना पसंद करते हैं, किसी के पीछे चलना इन्हें मंजूर नहीं होता है। अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहते हैं।
Image: Meta AI
इन्हें अपनी इज्जत और सम्मान सबसे ज्यादा प्यारा होता है। अगर कोई इनके फैसलों में दखल दे, तो ये तुरंत नाराज हो जाते हैं।
Advertisement

इनके अंदर एक अजीब सा आत्मविश्वास होता है, जिस वजह से ये दूसरों की बात को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।
Image: Meta AI
सकारात्मक चीजें क्या हैं?
मजबूत इच्छाशक्ति के कारण ये लोग जीवन में बड़ी से बड़ी मुश्किल को पार कर लेते हैं। आत्मनिर्भर और फैसले लेने में बहुत तेज होते हैं।
Image: Meta AI
लीडरशिप क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि लोग इनकी बात मानने लगते हैं। मेहनती और महत्वाकांक्षी होते हैं, इसलिए सफलता इनके कदम चूमती है।
Image: Meta AI
नकारात्मक चीजें क्या हैं?
जिद्दी और अहंकारी स्वभाव की वजह से रिश्तों में परेशानियां आ सकती हैं। दूसरों की राय न मानने की आदत इन्हें अकेला कर सकती है।
Image: Meta AI
कई बार ये गुस्से में ऐसा निर्णय ले लेते हैं, जिसका बाद में पछतावा होता है।
Image: Meta AI
ऐसे जातकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने अहंकार और जिद पर थोड़ा नियंत्रण रखें और दूसरों की राय को भी महत्व दें। ऐसा करने से न सिर्फ रिश्तों में मिठास आएगी बल्कि जीवन में और भी ज्यादा सफलता मिलेगी।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 23:39 IST