
अपडेटेड 16 October 2025 at 17:57 IST
Mulank: इन 3 जातक के लोगों को हमेशा मिलता है सच्चा प्यार, अफेयर के बाद दोनों बन जाते हैं जीवनसाथी; जिंदगी भर निभाते हैं वादा
अंकशास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्मतिथि से जुड़ा होता है, जो उसके स्वभाव, सोच और रिश्तों को गहराई से प्रभावित करता है। वहीं कुछ मूलांक के जातकों प्यार के मामले में इतने भाग्यशाली होते हैं कि अफेयर के बाद दोनों जीवनसाथी तक सफर में साथ रहता है। इनका रिश्ता बेहद मजबूत होता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन से हैं वो मूलांक?
मूलांक 1, मूलांक 2 और मूलांक 6 वाले के जातक प्यार करने से लेकर जीवनसाथी तक के सफर को पूरा करते हैं। यह सबसे प्यारा रिश्ता कहलाया जाता है।
Image: Meta AI
मूलांक 1 वाले लीडरशिप क्वालिटी और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। पार्टनर को पूरी इज्जत और प्यार देते हैं। इनके रिश्ते मजबूत और लंबे चलते हैं। Image: Meta AI
Advertisement

मूलांक 2 वाले जातक भावनात्मक, वफादार और बेहद समझदार होते हैं। इनका प्यार सच्चा और गहरा होता है। एक बार किसी से जुड़ जाएं, तो उम्रभर साथ निभाते हैं। Image: Meta AI

मूलांक 6 वाले ऐसा होते हैं कि इनका आकर्षण ही ऐसा होता है कि लोग इनकी ओर खिंचे चले आते हैं। रिलेशनशिप में बेहद गंभीर होते हैं। अफेयर को निभाकर उसे शादी तक ले जाते हैं। Image: Meta AI
Advertisement

इन मूलांकों का लव लाइफ में लक हमेशा साथ देता है इनके प्यार में ट्रस्ट, कमिटमेंट और लॉयल्टी होती है, जो रिश्ते को शादी में बदल देती है। Image: Meta AI

कभी ब्रेकअप नहीं होता है
बहुत ही कम मौकों पर इनके रिश्ते टूटते हैं, क्योंकि ये हर मुश्किल को मिलकर सुलझाते हैं। इनकी जोड़ी हमेशा शिव-पार्वती के समान होती हैं।
Image: Meta AI
फिल्मों जैसे होते हैं इनके रिश्ते
इनका प्यार किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता है। इनमें इमोशन, संघर्ष और हैप्पी एंडिंग सब कुछ होता है।
Image: Meta AI
अपने प्यार के लिए लेते हैं लाइफटाइम कमिटमेंट
मूलांक 1, 2 और 6 वाले लवर से लेकर शादी तक को कमिटमेंट की तरह अंजाम देते हैं। एक बार इनका दिल किसी पर आ गया तो वे उन्हीं के साथ पूरी जिंदगी बिताते हैं।
Image: Meta AIPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 17:57 IST