अपडेटेड 9 June 2025 at 15:21 IST
1/6:
अंक ज्योतिष यानी न्यूमरोलॉजी को लेकर कई ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है। लेकिन उनका जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है।
/ Image: freepik2/6:
ऐसे में हर एक व्यक्ति को उसका मूलांक या भाग्यांक नंबर तो पता ही होना चाहिए। लेकिन लोगों को पता ही नहीं है कि उनका मूलांक कैसे निकाला जाता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है।
/ Image: freepik3/6:
मूलांक आपकी जन्म तिथि के माध्यम से निकाला जाता है। यह न केवल आपकी बेसिक पर्सनालिटी के बारे में बताता है बल्कि इससे आपकी पूरी लाइफ के बारे में भी पता चल सकता है।
/ Image: freepik4/6:
अब सवाल ये है कि मूलांक कैसे निकालें? यदि आपकी जन्मतिथि 5 है तो आपका मूलांक 5 होगा। वहीं अगर आपके जन्म तिथि 10 है तो आपका मूलांक 1 होगा।
/ Image: freepik5/6:
यानी 1 + 0 = 1 और अगर आपकी जन्म तिथि 23 है तो आपका मूलांक 2 + 3= 5 होगा। यानी कि जन्म तिथि को जोड़कर जो नंबर निकाला जाए, वही आपका मूलांक हैं।
/ Image: freepik6/6:
मूलांक आपकी जन्म तिथि के माध्यम से निकाला जाता है और भाग्यांक दिन, महीना और साल के माध्यम से निकाला जाता है। दोनों एक दूसरे से अलग होते हैं।
/ Image: freepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 15:21 IST