
अपडेटेड 25 August 2025 at 18:00 IST
Numerology: इस मूलांक की लड़कियां ससुराल में ससुर की होती हैं लाडली, लेकिन सास और ननद से रहती है खटपट
अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव और जीवन उसकी जन्मतिथि से जुड़ा होता है। जिस तरह नाम और राशि इंसान के व्यक्तित्व पर असर डालते हैं, वैसे ही मूलांक भी हमारे जीवन की दिशा और रिश्तों पर गहरा प्रभाव डालता है। आज हम बात कर रहे हैं उस मूलांक की लड़कियों की, जो शादी के बाद ससुराल में एक खास पहचान बनाती हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन से हैं वो मूलांक?
मूलांक 2, 4, 6 और 8 की लड़कियां ससुर की लाडली होती हैं और वहीं इनकी तकरार सास और ननद से हो जाती है।
Image: Meta AI
ससुर की लाडली
इस मूलांक वाली लड़कियां अपने ससुर की आंखों का तारा होती हैं। उनका व्यवहार, सरलता और देखभाल करने का स्वभाव उन्हें ससुर की खास बना देता है। ससुर इन्हें बेटी की तरह मानते हैं।
Image: ShutterstockAdvertisement

सास और ननद से खटपट
इनका रिश्ता सास और ननद के साथ हमेशा अच्छा नहीं रह पाता है । छोटी-छोटी बातों पर तकरार हो जाती है। ननद के साथ मनमुटाव और सास के साथ मतभेद इनके जीवन का सामान्य हिस्सा बन जाते हैं।
Image: Shutterstock
असल में ये लड़कियां अपने विचारों को खुलकर सामने रखने वाली होती हैं, और यही बात कभी-कभी रिश्तों में दूरी का कारण बन जाती है।
Image: ShutterstockAdvertisement

मजबूत और आत्मनिर्भर स्वभाव
इन मूलांक की लड़कियां आत्मनिर्भर होती हैं और दूसरों के दबाव में आकर काम करना इन्हें पसंद नहीं होता है।
Image: Shutterstock
कभी-कभी ससुराल में इनके विचार टकरा जाते हैं। अपनी ईमानदारी और सच्चे स्वभाव से ये हर स्थिति को संभाल भी लेती हैं।
Image: Meta AI
शादीशुदा जीवन
ये लड़कियां अपने पति को हमेशा आगे बढ़ाने का काम करती हैं और घर-परिवार की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाती हैं।
Image: Shutterstock
सास और ननद से खटपट बनी रहती है, लेकिन पति और ससुर के सहयोग से इनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहती है।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 18:00 IST