
अपडेटेड 18 October 2025 at 21:08 IST
Mulank: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं बातूनी, शादी के बाद पार्टनर और ससुराल वालों की बोल बोलकर पका देती है दिमाग
अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव उसके जन्मांक यानी मूलांक से तय होता है। कुछ लोग बहुत शांत होते हैं, तो कुछ अपनी बातों से सबका दिल जीत लेते हैं। लेकिन एक मूलांक ऐसा भी है जिसकी लड़कियां इतनी बातूनी होती हैं कि शादी के बाद अपने पार्टनर और ससुराल वालों को अपनी बातों से खूब “मनोरंजन” कराती हैं। आइए जानते हैं कौन सा है ये मूलांक और कैसी होती हैं इनकी खासियतें-
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन सा है वो मूलांक?
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है। इनका स्वामी ग्रह है गुरु, जो ज्ञान, विचार और वाणी का कारक माना जाता है।
Image: Meta AI
इसी वजह से इन लड़कियों की बातों में मिठास होती है और ये हर माहौल में अपनी बात कहने से नहीं झिझकतीं हैं।
Image: Meta AIAdvertisement

बातों से छा जाती हैं हर जगह
मूलांक 3 की लड़कियां बहुत एक्सप्रेसिव होती हैं। इन्हें लोगों से घुलना-मिलना पसंद होता है और चुप रहना इनसे नहीं होता।
Image: Meta AI
चाहे ऑफिस हो, कॉलेज हो या घर, इनकी बातें हर जगह माहौल को हल्का कर देती हैं। कई बार ये इतनी बातें करती हैं कि लोग मजाक में कहते हैं, “तुम्हें तो चुप कराने के लिए रिमोट चाहिए!”
Image: Meta AIAdvertisement

शादी के बाद भी नहीं रुकती बातों की बरसात
शादी के बाद भी इन लड़कियों का ये स्वभाव नहीं बदलता है। पति को ऑफिस से लौटते ही पूरे दिन का रिपोर्ट इनसे सुनना पड़ता है।
Image: Meta AI
सास-ससुर के साथ भी ये इतने घुल-मिल जाती हैं कि घर का सन्नाटा मिनटों में गायब हो जाता है।
Image: Meta AI
हालांकि कभी-कभी इनके ज्यादा बोलने से पार्टनर थोड़ा परेशान भी हो जाता है, लेकिन फिर यही बातें रिश्ते में खुशियों और हंसी-मजाक का तड़का भी लगा देती हैं।
Image: Meta AI
पॉजिटिव साइड
बहुत आत्मविश्वासी और ज्ञानवान होती हैं। अपनी बातों से माहौल को खुशनुमा और जीवंत बना देती हैं। दूसरों की प्रेरणा और सलाह देने में माहिर होती हैं।
Image: Meta AI
कभी-कभी ज्यादा बोलने की वजह से ये लोग दूसरों की बात पूरी सुने बिना ही अपनी राय देने लगती हैं। इसलिए इन लड़कियों को थोड़ा धैर्य और सुनने की कला अपनानी चाहिए ताकि रिश्ते और मजबूत बनें।
Image: Meta AI
मूलांक 3 की लड़कियां भले ही बातूनी होती हैं, लेकिन इन्हीं की बातें घर को रौनक देती हैं। ये वो लोग हैं जो जहां जाती हैं, वहां हंसी, ऊर्जा और पॉजिटिविटी ले आती हैं।
Image: Meta AI
इनकी बातें कभी-कभी थका सकती हैं, लेकिन इनके बिना माहौल अधूरा लगता है।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 21:08 IST