
अपडेटेड 21 August 2025 at 23:34 IST
Mulank: इस मूलांक के लड़के को पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों का भी मिलता है साथ, Marriage Life होती है खुशहाल
अंक ज्योतिष व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन के कई पहलुओं के बारे में रोचक जानकारी देता है। माना जाता है कि जन्मतिथि से जुड़ा आपका मूलांक आपके व्यक्तित्व और रिश्तों की गहराई को दर्शाता है। कुछ मूलांक वाले लड़के ऐसे होते हैं जिन्हें शादी के बाद न सिर्फ पत्नी का प्यार और सहयोग मिलता है, बल्कि ससुराल वालों का भी भरपूर साथ मिलता है। यही वजह है कि इनकी मैरिज लाइफ अक्सर खुशहाल और संतुलित रहती है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कौन से हैं वो मूलांक?
मूलांक 2 और 6 वालों को पत्नी के साथ-साथ अपने ससुराल वालों का भी साथ पूरा मिलता है।
Image: Shutterstock
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लड़कों का मूलांक 6 (जन्म की तारीख 6, 15 या 24) या 2 (जन्म की तारीख 2, 11, 20 या 29) होता है, उन्हें शादी के बाद जीवनसाथी और ससुराल से अच्छा सहयोग मिलता है।
Image: Meta AIAdvertisement

ये लड़के स्वभाव से मिलनसार, समझदार और भावुक होते हैं। रिश्तों को निभाने में माहिर होने की वजह से ये न सिर्फ पत्नी का, बल्कि पूरे ससुराल का दिल जीत लेते हैं।
Image: Shutterstock
पत्नी का सम्मान करना जानते हैं – ये अपनी पत्नी को बराबरी का दर्जा देते हैं और उसके फैसलों को महत्व देते हैं।
Image: Meta AI
Advertisement

ससुराल वालों से निभाव – ये लड़के परिवार और रिश्तों की अहमियत समझते हैं, इसलिए ससुराल वालों का दिल आसानी से जीत लेते हैं।
Image: Shutterstock
शांत और रोमांटिक स्वभाव – इनका नेचर सॉफ्ट और केयरिंग होता है, जिससे मैरिज लाइफ में प्यार और समझ बनी रहती है।
Image: Meta AI
समझदारी से सुलझाते हैं विवाद – अगर कभी रिश्तों में तनाव आता है, तो ये धैर्य से स्थिति संभालते हैं।
Image: Meta AI
शादीशुदा जिंदगी कैसी रहती है?
पत्नी और ससुराल दोनों का सपोर्ट मिलने से इनकी लाइफ हमेशा बैलेंस रहती है।
Image: Meta AI
घर-परिवार में खुशियां बनी रहती हैं और छोटे-छोटे झगड़े जल्दी सुलझ जाते हैं।
Image: Meta AI
इनकी शादीशुदा जिंदगी में प्यार, विश्वास और सहयोग का गहरा रिश्ता होता है।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 23:34 IST