
अपडेटेड 28 September 2025 at 13:24 IST
Mulank: इस मूलांक के लड़कों को मिलती है खूबसूरत पत्नी, जिंदगी में कभी नहीं होती प्यार की कमी
Mulank: अंकज्योतिष (Numerology) के मुताबिक हर इंसान का मूलांक उसके बर्थडे डेट से तय किया जाता है। कहते हैं कि कुछ मूलांक वाले लड़कों की शादीशुदा जिंदगी काफी खुशनुमा होती है। खासकर एक खास मूलांक वाले लड़कों को पत्नी का खूब प्यार और खूबसूरती दोनों ही भरपूर मिलते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सा हा वो मूलांक और क्या-क्या होती हैं इस मूलांक वाले लोगों की खूबियां?
- फोटो गैलरी
- 1 min read

कौन से मूलांक के होते हैं ये लड़के?
अगर जन्म 6,15 या फिर 24 तारीख को हुआ होता है, तो उसका मूलांक 6 होता है। हम आज 6 मूलांक वाले लड़कों की ही बात कर रहे हैं।
Image: Meta AI
शुक्र ग्रह का होता है प्रवाह
मूलांक 6 वाले लड़कों पर स्वामी ग्रह शुक्र का प्रवाह होता है। ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, सुंदरता और आकर्षण का कारक माना गया है। इस कारण व्यक्तित्व भी बेहद आकर्षक होता है।
Image: Meta AIAdvertisement

रोमांटिक होते हैं लड़के
मूलांक 6 के लड़कों का नेचर काफी रोमांटिक, इमोशनल और रिश्तों को निभाने वाले होते हैं। यही वजह है कि वे अपने पार्टनर को हमेशा खास महसूस कराते हैं।
Image: Meta AI
खूबसूरत जीवनसाथी का साथ
कहा जाता है कि मूलांक 6 वाले लड़कों को हमेशा सुंदर और खूबसूरत पत्नी का साथ मिलता है। उनकी शादीशुदा जिंदगी प्यार से भरी होती है।
Image: Meta AIAdvertisement

रिश्तों में स्थिरता
मूलांक 6 वाले लड़के पार्टनर के साथ वफादार रहते हैं। रिश्तों में कभी भी प्यार की कमी महसूस नहीं होती और शादीशुदा लाइफ काफी मधुर रहती है।
Image: Meta AI
हमेशा मिलती है खुशियां
इनकी लाइफ में प्यार और रोमांस की कमी नहीं रहती। परिवार और पत्नी से इन्हें हमेशा सुख और समर्थन मिलता है।
Image: Meta AIPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 September 2025 at 13:24 IST