Advertisement
numerology

अपडेटेड 21 June 2025 at 11:56 IST

Numerology: इन 2 मूलांक के लड़के बनते हैं परफेक्ट लाइफ पार्टनर, जिसे पाना हर लड़की का होता है ख्वाब

Numerology: आज हम आपको उन दो मूलांक के लड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत अच्छे लाइफ पार्टनर बनते हैं। वो अपने जीवनसाथी को उम्र भर खुश रखते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

किसी भी शख्स की जिंदगी का सबसे कठिन फैसला एक जीवनसाथी चुनना होता है। हर लड़की ऐसे परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश में रहती जो पूरी जिंदगी उसका साथ दें। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/8:

प्यार, सम्मान और सुरक्षा- ये तीन चीजें हर रिश्‍ते की नींव होती हैं और जब यह तीनों एक इंसान में मिल जाएं, तो समझिए कि परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिल गया।
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

3/8:

आज हम आपको उन मूलांक के लड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत अच्छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं। जो प्यार में जुनूनी और पूरी तरह से समर्पित होते हैं। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

4/8:

सबसे पहले हम बात करते हैं मूलांक 4 के बारे में। यानी जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22 या फिर 31 है। मूलांक का स्वामी राहु होता है, जो इन्हें थोड़ा रहस्यमयी लेकिन काफी जुनूनी बनाता है। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/8:

मूलांक 4 वाले लड़के किसी से प्यार करते हैं, तो पूरी ताकत से करते हैं। वे अपने रिश्ते में बेहद सीरियस और प्रोटेक्टिव होते हैं। हर मुश्किल को पार करके अपने प्यार को हासिल करने की हिम्मत रखते हैं।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

6/8:

मूलांक 6 वाले लड़के भी अच्छे जीवनसाथी माने जाते हैं यानी जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ होता है। इस मूलांक का स्वामी शुक्र होता है- यानी प्रेम, शांति और भव्यता का प्रतीक। 
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

7/8:

ये लड़के अपने प्यार को कभी नजरअंदाज़ नहीं करते। इन्हें अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना अच्छे से आता है। ये न सिर्फ रोमांटिक होते हैं, बल्कि लाइफ में लग्जरी और आराम भी देना जानते हैं।
 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

8/8:

मूलांक 4 और 6 वाले लड़के जिन लड़कियों को मिलते हैं, वो बेहद ही लकी होती हैं। ये लड़के अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। इनके लिए परिवार ही पहली प्राथमिकता है। 
 

/ Image: freepik

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 11:56 IST