
अपडेटेड 31 October 2025 at 18:44 IST
November 2025 Lucky Numbers: नवंबर में इन लकी नंबर वालों को मिलेगी शोहरत और करेंगे खूब तरक्की, ज्योतिष ने बताया; आप भी हैं या नहीं? करें चेक
November 2025 Calendar: नवंबर का महीना कई लोगों के लिए सौभाग्य लेकर आने वाला है। एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, इस महीने कुछ खास तारीखें बेहद शुभ मानी जा रही हैं। जिन लोगों का जन्म या कोई महत्वपूर्ण कार्य इन तारीखों से जुड़ा है, उनके लिए यह समय तरक्की, सम्मान और सफलता पाने का संकेत दे रहा है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी डेट्स और किन बातों का ध्यान रखकर आप इस सौभाग्य का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

नवंबर के महीने की शुभ और लकी तारीखें 1, 4, 7, 13, 15, 24, 26 और 28 नवंबर हैं। इन तारीखों पर जन्में लोगों को जीवन में कॉन्फिडेंस की कमी नहीं होती है तथा ये जातक जीवन में बहुत कामयाब होते हैं।
Image: Meta AI
इन तारीखों पर शुरू किए गए कामों में सफलता मिलने की संभावना ज्यादा है। जो लोग नौकरी, व्यापार या पढ़ाई से जुड़े बड़े फैसले लेने वाले हैं, उनके लिए ये दिन बेहद अनुकूल रहेंगे।
Image: Meta AIAdvertisement

नवंबर में भाग्य आपका साथ देगा, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने अहंकार को एक तरफ रखें। यदि आप विनम्र बने रहेंगे और दूसरों की भावनाओं का सम्मान करेंगे, तो आपके लिए रास्ते और भी आसान बनेंगे।
Image: Meta AI
इस महीने नम्रता और सकारात्मक सोच आपकी सबसे बड़ी ताकत होगी। शांत स्वभाव ही जीवन में आपके लिए तरक्की के रास्ते खोलने में मदद करेगा।
Image: Meta AIAdvertisement

जिन लोगों का संबंध ऊपर बताई गई लकी डेट्स से है, उनके जीवन में इस महीने बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Image: Meta AI
कार्यक्षेत्र में नाम और पहचान मिलेगी, समाज में सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक रूप से भी सुधार होगा। मेहनत का फल मिलेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे।
Image: Meta AI
नवंबर का महीना कई लोगों के लिए सौभाग्य का संदेश लेकर आया है। अगर आपका संबंध इन लकी डेट्स 1, 4, 7, 13, 15, 24, 26, या 28 से है, तो यह समय आपके लिए तरक्की और सफलता से भरपूर रहेगा।
Image: Meta AI
बस याद रखें, अहंकार से दूरी और सकारात्मक सोच ही आपकी किस्मत को चमकाने की चाबी है।
Image: Meta AI
इसके अलावा जीवन से जुड़ा छोटा या बड़ा हर निर्णय सोच-समझकर और भविष्य का ख्याल रखकर ही लें। अपनी बातों से किसी भी अपने को ठेस न पहुंचाएं।
Image: Meta AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 18:44 IST