Advertisement
Bay Leaf

अपडेटेड 6 June 2025 at 15:57 IST

Nirjala Ekadashi 2025: आज शाम पूजा के वक्त तेज पत्ते का करें ये उपाय, पैसों की तंगी हो सकती है दूर

Nirjala Ekadashi 2025: बता दें कि इस साल यानि 2025 में निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून दिन शुक्रवार को रखा जा रहा है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

लेकिन यदि इस दिन तेज पत्ते का एक उपाय किया जाए तो इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। ऐसे में इन उपायों के बारे में पता होना जरूरी है।

/ Image: PIxabay

Expand icon Description of the pic

2/7:

पहला उपाय - आप सबसे पहले कपूर जलाएं। बता दें कि कपूर की लौ देवताओं को प्रिय होती है। अब आप उस कपूर में तेज पत्ता और दो लौंग के जोड़ें डालें।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

3/7:

मान्यता है कि जैसे जैसे तेज पत्ता और लौंग जलते हैं वैसे-वैसे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आर्थिक तंगी को दूर कर सकता है। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

4/7:

दूसरा उपाय - आप पूजा बाद के बाद एक दीपक में कपूर को जलाएं। फिर आप एक तेज पत्ता लें और उस पर 111 222 888 हरे पैन से लिखें और उस पत्ते को कपूर में जला दें। 

/ Image: Pixabay

Expand icon Description of the pic

5/7:

साथ ही अपनी इच्छा भगवान विष्णु के सामने बोल दें। जब पत्ता पूरी तरह से जल जाए तो उसकी राख को आप हवा में उड़ा दें।

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

6/7:

मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिल सकता है और पैसों की कभी कमी भी नहीं हो सकती है। 

/ Image: Pixabay

Expand icon Description of the pic

7/7:

तीसरा उपाय - आप आज शाम 5 तेज पत्ते लें और 5 काली मिर्च के साथ जलाएं। अब आप इसका धुआं घर की तिजोरी में रखें। इससे फायदा होगा। 

/ Image: instagram

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 6 June 2025 at 15:57 IST