
अपडेटेड 18 July 2025 at 14:37 IST
कुंडली में चंद्र हो जाए खराब तो 12 राशियां करने लगती हैं ये गलत काम, जानें सूर्य-मंगल के कमजोर होने पर क्या संकेत दिखेंगे?
नवग्रह खराब होने से कौन सी बीमारी होती है? ग्रह कमजोर होने के क्या लक्षण हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बता दें, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की दिशा का प्रभाव पड़ता है। इनका प्रभाव न केवल करियर पर पड़ता है बल्कि संबंध स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है।
Image: AI
ऐसे में जब ग्रह कमजोर हो जाते हैं या स्थिति खराब हो जाती है तो नकारात्मक परिणाम दिखने लगते हैं। ऐसे में लोगों को इन संकेत के बारे में पता होना चाहिए।
Image: AIAdvertisement

आप अपने बालों और नाखूनों को पता रखते हैं तो इसका मतलब ऐसे में पिता के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Image: AI
यदि व्यक्ति को बिन बात तनाव होने लगता है तो इसका मतलब उसका चंद्रमा खराब है। ऐसे में वो पानी को बहाता है।
Image: AIAdvertisement

जब किसी व्यक्ति को चिड़चिड़ापन या क्रोध आता है तो इसका मतलब उसका मंगल खराब है। ऐसे में उसका स्वभाव खराब हो जाता है और वो लोगों को धोखा देना शुरू कर देता है।
Image: AI
जब किसी व्यक्ति का बृहस्पति या राहु खराब होता है तो इसका मतलब वह बड़ों का सम्मान नहीं कर पाता और दूसरों के प्रति षड्यंत्र रचने लगता है।
Image: AI
जब किसी व्यक्ति का केतु और शुक्र खराब होता है तो वह अहंकारी बन जाता है और महिलाओं की इज्जत नहीं करता व दूसरों का अपमान करता है।
Image: Freepik
जब किसी व्यक्ति का शनि खराब होता है तो इसका मतलब वह हर किसी के भी साथ गलत करने लगता है और उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता। हर वक्त आलस आता है।
Image: AIDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 13:25 IST