
अपडेटेड 28 July 2025 at 13:36 IST
Nag Panchami 2025: नागपंचमी पर काल सर्प योग से पाएं मुक्ति, ऐसे करें नागों की पूजा
Nag Panchami 2025: जैसा कि नाम से पता चल रहा है नाग पंचमी नागों को समर्पित है। ऐसे में मान्यता है कि यदि इस दिन नागों की पूजा की जाए तो इससे काल सर्प योग से छुटकारा मिल सकता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऐसे में बता दें कि नाग पंचमी हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल ये 29 जुलाई को मनाई जा रही है।
Image: X
नाग पंचमी इस साल 28 जुलाई, 2025 दिन सोमवार रात 11 बजकर 24 मिनट से शुरू हो रही है और 30 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 12 बजकर 46 मिनट पर समापन होगा।
Image: FreepikAdvertisement

अगर आपको नागदेव का पूजन करना है तो सुबह 5 बजकर 41 मिनट से सुबह 8 बजकर 23 मिनट कर सकते हैं। यानि आपको 2 घंटे 43 मिनट्स दिखेंगे।
Image: Freepik
ऐसे में सुबह जल्दी उठें स्नान करें स्वच्छ कपड़े पहनें अब आप हाथ में चावल और जल लेकर पूजा का संकल्प लें।
Image: UnsplashAdvertisement

अब आप गेरू से या गोबर से सांप का चित्र बनाएं और उसे स्थापित करें। अब आप हल्दी, रोली, चावल चढ़ाएं। साथ ही दूध, घी और चीनी मिलाकर भोग लगाएं।
Image: Freepik
इसके अलावा आप नाग देवता को कच्चा दूध, दूर्वा, कुश और फूल को अर्पित करें। अब आप पंचमी की कथा जरूर सुनें।
Image: Freepik
अब अपनी पूजा का समापन करते हुए धूप-दीप या दीपक से नाग देवता की आरती करें और अपनी पूजा विधिपूर्वक संपन्न करें।
Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 13:36 IST