Advertisement
Lighting lamp diya in the house is auspicious

अपडेटेड 5 July 2025 at 00:11 IST

घर में दिया जलाना होता है शुभ, लेकिन इन जगहों का होता है खास महत्व

अक्सर आपने लोगों को सुबह शाम अपने घरों दिया यानि कि दीपक जलाते हुए देखा होगा। अलग-अलग त्योहारों में भी लोग घर में दिया जलाते हैं। तो आइए जानते हैं कि घर के किन-किन जगहों पर दिया जलाना चाहिए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

घर के मुख्य द्वार पर दिया जलाना अच्छा माना जाता है। इससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है। घर में मेन द्वार पर दिया जलाने से पॉजिटिव एनर्जी आती है।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

2/7:

कभी भी सम संख्या में दिया नहीं जलाना चाहिए। हमेशा विषम संख्या यानि कि एक, तीन, पांच या सात के क्रम में दिया जलाना चाहिए।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

3/7:

शाम के वक्त घर की सीढ़ियों के नीचे वाली जग पर दिया जलाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

/ Image: canva

Expand icon Description of the pic

4/7:

घर के मंदिर में पूजा के समय दिया जरूर जलाएं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।

/ Image: canva

Expand icon Description of the pic

5/7:

शाम को मंदिर में दिया जलाने से घर में धन और लक्ष्मी का वास होता है। माता तुलसी के पास भी दिया जलाना चाहिए।

/ Image: Canva

Expand icon Description of the pic

6/7: Lighting lamp diya in the house is auspicious / Image: canva

Expand icon Description of the pic

7/7:

ईशान कोण यानि कि उत्तर-पूर्व दिशा में दिया जरूर जलाना चाहिए। इसे कुबेर देवता की दिशा माना जाता है।

/ Image: Canva

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 00:11 IST