Advertisement
Rahu-Ketu Grah Gochar

अपडेटेड 28 June 2025 at 10:25 IST

केतु करने वाले हैं नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भरेगी तिजोरी

ketu Gochar 2025: बता दें कि 6 जुलाई को केतु दोपहर 1:32 पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में 20 जुलाई को दोपहर 2:10 बजे से पूर्ण गोचर होगा।

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

ऐसे में मुख्यतौर पर तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है। ऐसे में इन राशियों के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इस लेख के माध्यम से…

/ Image: Shutterstock

Expand icon Description of the pic

2/9:

वृषभ राशि: इन जातकों को बता दें कि नक्षत्र परिवर्तन के चलते इस राशि को बेहद शुभ फल मिलने वाला है। ऐसे में रचनात्मक सोच वाले खूब आगे बढ़ेंगे। कार्य क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। 

/ Image: social media

Expand icon Description of the pic

3/9:

अधूरे काम पूरे होंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बेहद ही अच्छा समय है। यदि आप किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। 

/ Image: Is there a 13th zodiac sign?

Expand icon Description of the pic

4/9:

परिवार में शांति बनी रह सकती है। आमदनी बढ़ सकती है। मेहनत का पूरा फल आपको मिलेगा। इससे अलग यदि आप आर्थिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो यह समय निवेश करने के लिए सबसे अच्छा है। 
 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

5/9:

तुला राशि: बता दें कि केतु के नक्षत्र परिवर्तन से जीवन में स्पष्ट संतुलन आ सकता है। इस वक्त निर्णय अच्छा ले सकते हैं। लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। 

/ Image: Unsplash

Expand icon Description of the pic

6/9:

अगर आप नौकरी करने वाले हैं तो पदोन्नति मिल सकती है या वेतन में भी वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आप नई योजनाएं बनाना शुरू कर दें। 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

7/9:

प्रेम संबंधों में स्थिरता आ सकती है। संपत्ति है वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहद ही अच्छा समय साबित हो सकता है। जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

8/9:

कुंभ राशि: इन जातकों को बता दें कि केतु के नक्षत्र परिवर्तन के चलते इनका ध्यान आध्यात्मिक की तरफ बढ़ सकता है। सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। आवाज प्रबल होगी। 

/ Image: Freepik

Expand icon Description of the pic

9/9:

जो लोग कला, लेखन, संगीत या आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें खास पहचान और सम्मान प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से स्थिति मजबूत होगी। ऑनलाइन कमाई की नए रास्ते खुल सकते हैं। 

/ Image: Shutterstock

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 10:25 IST