
अपडेटेड 20 July 2025 at 11:23 IST
Kamika Ekadashi 2025: 20 या 21 जुलाई... कब है कामिका एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त
Kamika Ekadashi 2025: एकादशी हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण तिथियों में से एक है। ऐसे में अब कामिनी एकादशी आने वाली है। इस एकादशी के शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में जानें...
- फोटो गैलरी
- 1 min read

Kab hai Kamika Ekadashi 2025: बता दें कि सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिनी एकादशी कहा जाता है। यह बेहद ही महत्वपूर्ण एकादशियों में से एक है।
Image: Shutterstock
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। अब लोगों के मन में ये सवाल है कि इस बार एकादशी कब मनाई जाएगी।
Image: ShutterstockAdvertisement

बता दें, एकादशी का आरंभ 20 जुलाई दोपहर 12:12 पर होगा। वहीं इसका समापन 21 जुलाई को सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर होगा।
Image: AI
ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, एकादशी मनाई जाएगी यानी कामिनी एकादशी की सही तिथि 21 जुलाई दिन सोमवार है।
Image: ShutterstockAdvertisement

यदि कामिनी एकादशी व्रत के पारण के शुभ मुहूर्त की बात करें तो पारण 22 जुलाई को होगा। ऐसे में आप सुबह 5:37 से 7:05 तक कामिनी एकादशी का पारण कर सकते हैं।
Image: shutterstock
भगवान विष्णु के मंत्र
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ विष्णवे नमः
लक्ष्मीनारायण मंत्र
ॐ श्रीं श्री लक्ष्मी-नारायणाभ्यां नमः
ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात:
Image: instagram
॥ विष्णु शान्ताकारं मंत्र ॥
शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम् ।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम् ॥
Image: Unsplash
यं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे: ।
सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा: ।
ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनो
यस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम: ॥
Image: InstagramDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 11:22 IST