अपडेटेड 4 July 2025 at 13:32 IST
1/9:
बरसात के मौसम में अक्सर लोगों को अपने घरों में छिपकली नजर आती हैं। पर वे ये नहीं जानते कि उनका नजर आना शुभ होता है या अशुभ।
/ Image: freepik2/9:
इस पर प्रेमानंद जी महाराज जी ने भी अपने विचार प्रकट किए हैं। उन्होंने लोगों को बताया है कि यदि घरों में छिपकली नजर आए तो वह किस तरह इशारा करता है।
/ Image: premanand.jii3/9:
वास्तु शास्त्र या प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, छिपकलियों का नजर आना शुभ होता है क्योंकि छिपकली को कुबेर की सवारी कहते हैं।
/ Image: freepik4/9:
ऐसे में यदि वह घर में नजर आएं तो सुख समृद्धि आती है। वहीं प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि अगर मंदिर में या तुलसी के पास छिपकली दिखे तो समझे कि आपका भाग्य बदलने वाला है।
/ Image: freepik5/9:
वहीं अगर शुक्रवार को छिपकली दिखाई दे तो इसका मतलब मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। हालांकि छिपकली रंगों के हिसाब से अलग-अलग संकेत देती है।
/ Image: freepik6/9:
यदि मुख्य दरवाजे पर छिपकली दिखाई दे तो इसका मतलब धन की वर्षा होने वाली है। वहीं घर में छिपकलियां एक साथ दिखे तो अशुभ संकेत होता है।
/ Image: Freepik7/9:
इससे या तो घर में कोई बीमारी आ सकती है या किसी कि तबीयत खराब हो सकती है। बता दें कि यदि नए घर में मरी छिपकली दिखाई दे तो…
/ Image: x/@magardnet8/9:
इसका मतलब उस घर का ग्रहस्वामी बीमार होने वाला है। यदि काली छिपकली दिखाई दे तो इसका मतलब यह है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है या
/ Image: x9/9:
दुर्भाग्य और आर्थिक तंगी आने वाली है। यदि घर में लाल रंग की छिपकली दिखाई दे तो इसका मतलब आपके पूर्वज रुष्ट हैं और आपका सूर्य कमजोर होने वाला है।
/ Image: premanand.jii/ InstagramDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 13:32 IST