अपडेटेड 4 July 2025 at 14:19 IST
1/7:
यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाई जाए, वो भी शनिवार के दिन तो, इससे काल भैरव भगवान प्रसन्न होते हैं। बता दें कि काल भैरव भगवान के प्रसन्न होने से जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं।
/ Image: freepik2/7:
यदि व्यक्ति लंबे समय से संतान सुख प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो वह शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिला सकता है इसे संतान सुख प्राप्त हो सकता है।
/ Image: freepik3/7:
यदि आप अपने कर्जे को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप काले कुत्ते को रोटी खिला सकते हैं इससे फायदा होगा।
/ Image: Unsplash4/7:
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि और केतु ग्रह की स्थिति खराब है तो ऐसे में वे लोग शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। इससे ग्रहों की स्थिति में सुधार होगा।
/ Image: Pexels5/7:
बता दें कि यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाई जाए तो इसके कारण अकाल मृत्यु का भय भी दूर हो जाता है।
/ Image: Unsplash6/7:
यदि काले कुत्ते को शनिवार के दिन रोटी खिलाई जाए तो इससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आ सकती है।
/ Image: Pexels7/7:
जो लोग अपने घर को बुरी दृष्टि से बचाना चाहते हैं वो शनिवार के दिन काली कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं।
/ Image: Freepikपब्लिश्ड 4 July 2025 at 14:08 IST