
अपडेटेड 13 October 2025 at 09:56 IST
Premanand Maharaj: क्या बॉस से झूठ बोलकर छुट्टी लेना पाप है? ऑफिस जाने वालों को प्रेमानंद जी ने दी ये सलाह
Premanand Maharaj Video: क्या आपने भी झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी ली है और ये जानना चाहते हैं कि ये सही है या गलत तो प्रेमानंद महाराज ने इसपर अपनी राय बताई है। सभा में उनसे एक भक्त ने ये सवाल पूछ लिया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इस भाग दौड़ भरी दुनिया में रुकना मना है, लेकिन कभी ना कभी तो शरीर या दिमाग थक जाता है और लोग सोचते हैं, आज ऑफिस नहीं जाऊंगा... बॉस से झूठ बोलकर छुट्टी ले लेता हूं।

क्या आपने भी झूठ बोलकर ऑफिस से छुट्टी ली है और ये जानना चाहते हैं कि ये सही है या गलत तो प्रेमानंद महाराज ने इसपर अपनी राय बताई है। सभा में उनसे एक भक्त ने ये सवाल पूछ लिया।
Advertisement

एक युवा भक्त ने पूछा- महाराज जी मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं और ज्यादा छुट्टी नहीं मिलती, लेकिन जब मैं ये झूठ बोलता हूं जैसे मेरी दादी मर गई या फूफा मर गए तो छुट्टी मिल जाती है।

उस आदमी ने कहा कि इस चक्कर में हम दादी, नानी, फूफा को 3-4 बार मार देते हैं। ये सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज भी ठहाके लगाने लगे और फिर बड़ी सलाह दी।
Advertisement

उन्होंने कहा- ये सब कलयुग का प्रभाव है, लेकिन झूठ बोलना तो पाप है। उन्होंने कबीरदास जी का एक प्रसिद्ध दोहा कहा कि सांच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप। जाके हिरदै साच है ताकै हृदय आप।

प्रेमानंद महाराज ने कहा- हमें चाहिए की समस्या से भले ही हम लड़ें, लेकिन सत्य की राह पर चलने की कोशिश करें। झूठ से बचने की कोशिश करें।

उन्होंने ये भी बताया कि अगर हम भगवती कार्य के लिए झूठ का सहारा लेते हैं तो कोई परेशानी नहीं, लेकिन सांसारिक काम के लिए झूठ बोलने से बचें।
Image: Bhajan Marg OfficialPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 09:34 IST