अपडेटेड 28 June 2025 at 13:16 IST
1/12:
How to calculate bhagyank number? बता दें कि अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक और भाग्यांक ये दोनों ही बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।
/ Image: freepik2/12:
ये दोनों ही जन्म तारीखों के हिसाब से निकाले जाते हैं। वहीं कुछ लोग इन दोनों को एक समझते हैं। लेकिन बता दें कि दोनों ही एक दूसरे से बेहद अलग हैं।
/ Image: freepik3/12:
ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि मूलांक और भाग्यांक दोनों में क्या अंतर है और इन दोनों को कैसे आप आसानी से निकाल सकते हैं।
/ Image: freepik4/12:
बता दें कि मूलांक 1 से 9 तक होते हैं। वहीं भाग्यांक भी 1 से 9 तक ही गिने जाते हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं मूलांकों की।
/ Image: freepik5/12:
अंक ज्योतिष शास्त्रअब हम कैसे पता लगाएं कि आपका मूलांक क्या है। बता दें कि ये आपकी जन्मतिथि पर निर्भर करता है। यदि आपकी जन्म तिथि 19 है तो…
/ Image: Pexels6/12:
1 + 9 = 10, 1 + 0 = 1 यानि आपका 1 मूलांक है। इसी तरह यदि आपका जन्म 23 को हुआ है तो 2 + 3 = 5 यानी आपका मूलांक 5 होगा।
/ Image: Freepik7/12:
जी हां, आपकी जन्मतिथि को जोड़कर जो अंक निकलता है वह मूलांक होता है। वहीं अगर भाग्यांक की बात करें तो ये सिर्फ जन्मतिथि से नहीं निकाला जाता।
/ Image: freepik8/12:
बता दें कि भाग्यांक जन्म तिथि के अलावा जन्म का महीना और जन्म का वर्ष, इन तीनों को जोड़कर निकाला जाता है। उदहारण से समझें…
/ Image: freepik9/12:
उदाहरण यदि आपका जन्म 3,01, 2020 को हुआ है तो ऐसे में आपका नंबर होगा 3 + 0 + 1 + 2 + 0 + 2 + 0 = 8 यानी आपका भाग्यांक होगा 8।
/ Image: freepik10/12:
बता दें कि भाग्यांक के जरिए न केवल लकी शहर के बारे में पता चलता है बल्कि भाग्यशाली अंक और कार्यक्षेत्र के बारे में पता लगाया जा सकता है।
/ Image: freepik11/12:
ऐसे में हम कह सकते हैं कि भाग्यांक और मूलांक एक दूसरे से बेहद अलग हैं। मूलांक के माध्यम से व्यक्ति का स्वभाव और भविष्य पता चलता है जबकि…
/ Image: freepik12/12:
भाग्यांक की बात करें तो इसके अनुसार, व्यक्ति के भाग्य और उसके बारे में जरूरी जानकारी के बारे में जान सकते हैं।
/ Image: freepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 13:16 IST