Advertisement
girl and boy of this mulank lives royal life blessed by shani dev moolank

अपडेटेड 29 June 2025 at 17:40 IST

Numerology: इस मूलांक पर जन्म लेने वाले जीते हैं राजा जैसी जिंदगी, बरसती है शनि देव की कृपा

Lord Shani Mulank: अंक विद्या आपके जन्म की तिथि से जुड़ा होता है। यह आपके जीवन में घटने वाली चीजों से लेकर आपके स्वभाव के बारे में कई सारी चीजें बताने में मदद करता है। इन सब के बीच एक मूलांक ऐसा भी है, जो शनि महाराज का बेहद प्रिय होता है और इसी वजह से इनके जीवन में सुख-समृद्धि कभी भी खत्म नहीं होती है। आइए जानते हैं कौन सा है वो मूलांक-

Reported by: Samridhi Breja
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/5:

कौन सा है वो मूलांक?

मूलांक 8 को जन्मे लड़का या लड़की शनि महाराज के प्रिय होते हैं और राजा की तरह अपनी जिंदगी जीने में विश्वास रखते हैं। ऐसे में इन पर शनि देव की कई तरह से कृपा मौजूद होती है।

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

2/5:

इन जातकों का मूलांक 8 होता है?

अगर आपका जन्म 8, 17 या 8 तारीक को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

3/5:

जीवन में मिलती है तरक्की 

मूलांक 8 के लोग हर काम को करते समय डटे रहते हैं। ऐसे में यह शनि देव के पसंदीदा मूलांक होते हैं और वह इनपर अपनी भरपूर कृपा बरसाते हैं। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

4/5:

पैसों की नहीं होती तंगी

इस मूलांक के लोग धन बचाने में बेहद आगे होते हैं। वहीं यह सभी भविष्य के बारे में अधिक सोचते हैं और भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए बड़े कदम भी उठाना पसंद करते हैं। 

/ Image: freepik

Expand icon Description of the pic

5/5:

हर रिश्ते की करते हैं कदर

इस मूलांक के जातक अपने जीवन में मौजूद हर रिश्ते की कदर करते हैं, जिसकी वजह से शनि महाराज इनसे खुश रहते हैं। 

/ Image: Freepik

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 17:40 IST