अपडेटेड 31 May 2025 at 21:15 IST
1/5:
कैलाश मानसरोवर भगवान शिव के प्रमुख निवास स्थान माना जाता है। मान्यता है कि यहां स्थित मानसरोवर झील के जल से स्नान करने से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। कैलाश पर्वत तिब्बत में स्थित हैं।
/ Image: AI2/5:
आदि कैलाश को छोटा कैलाश भी कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान शिव ने यहां योग ध्यान का अभ्यास किया था। इसके पास ये पार्वती झील है जिसे मानसरोवर झील तरह ही पवित्र माना जाता है।यह उत्तराखंड में स्थित है।
/ Image: AI3/5:
मणि कैलाश हिमाचल प्रदेश के चंबा में स्थित है। इस पर्वत की चोटी पर एक चट्टान को शिवजी का रूप माना जाता है। मणि कैलाश पर्वत के पास एक झील है जिसे मणि कैलाश झील कहा जाता है। शास्त्रों में इसका महत्व है।
/ Image: AI4/5:
किन्नौर कैलाश को लेकर मान्यता है कि यहां भगवान शिव और माता पार्वती की पहली बार मुलाकात हुई थी। किन्नौर कैलाश स्थित शिवलिंग की खारियत है कि वह बार-बार रंग बदलता है।
/ Image: AI5/5:
श्रीखंड कैलाश की यात्रा पंच कैलाश में सबसे कठिन यात्रा मानी जाती है। श्रीखंड कैलाश में स्थित शिवलिंग सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है। श्रीखंड कैलाश की यात्रा केवल सावन के महीने में ही होती है।
/ Image: AIपब्लिश्ड 31 May 2025 at 21:15 IST