
अपडेटेड 8 July 2025 at 11:44 IST
Premanand ji on Tulsi: एकादशी के दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ा सकते हैं? जानें प्रेमानंद जी का जबाव
Tulsi plant on Ekadashi: एकदाशी पर तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं या नहीं, जानते हैं इस प्रश्न पर प्रेमानंद जी महाराज का जबाव...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बता दे कि प्रेमानंद महाराज जी के मुताबिक तुलसी का पौधा न केवल घर में बरकत लेकर आता है बल्कि यह मां लक्ष्मी के रूप में भी पूजा जाता है।
Image: premanand.jii/ Instagram
ऐसे में उन्होंने तुलसी से जुड़े कई तथ्यों के बारे में हमें बताया है। हम बात कर रहे हैं कि क्या एकादशी वाले दिन तुलसी को पानी देना चाहिए या नहीं।
Image: FreepikAdvertisement

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार एकादशी वाले दिन आप तुलसी को पानी दे सकते हैं। हालांकि आप इस दिन तुलसी को तोड़ नहीं सकते।
Image: Facebook
वहीं एकादशी के अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को तुलसी को पानी नहीं देना चाहिए। इससे अलग तुलसी को के पत्तों को भी नहीं तोड़ना चाहिए।
Image: ShutterstockAdvertisement

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, यदि एकादशी तिथि के दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ा जाए तो इससे ब्रह्म हत्या के समान पाप लगता है।
Image: Freepik
वहीं यदि तुलसी के मंजरी और पत्तों को भगवान विष्णु को अर्पित किया जाए तो इससे अकाल मृत्यु भी टल सकती है।
Image: premanand.jii/ Instagram
तुलसी का पौधा बेहद ही पवित्र होता है ऐसे में इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं अगर तुलसी की लकड़ी से बने चंदन को मस्तक पर लगाया जाए तो...
Image: freepik
इससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही तुलसी के पौधे में नियमित रूप से जल चढ़ाने से व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है।
Image: XDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 11:44 IST