अपडेटेड 11 June 2025 at 15:47 IST
1/6:
साथ ही भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं। योगिनी एकादशी से भी ज्यादा महत्वपूर्ण देवश्यनी एकादशी होती है। ऐसे में ये दोनों आषाढ़ महीने में किस दिन मनाई जा रही है, इसके बारे में पता होना जरूरी है।
/ Image: Freepik2/6:
बता दें कि आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी का योगिनी एकादशी कहते हैं। इसकी शुरुआत 21 जून को हो रही है। वही सुबह 7:18 से यह 22 जून 4:27 तक रहेगी।
/ Image: Instagram3/6:
वहीं उदया तिथि के अनुसार जो लोग व्रत रख रहे हैं वे 21 जून दिन शनिवार को योगिनी एकादशी का व्रत रख सकते हैं।
/ Image: instagram4/6:
इसका पारण आप 22 जून को होगा। देवश्यनी एकादशी आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं।
/ Image: instagram5/6:
इस एकादशी का प्रारंभ 5 जून को हुआ वहीं इसका समापन 6 जुलाई को होगा। यह शाम 6:58 से 6 जुलाई की रात 9:14 तक आ रही है।
/ Image: shutterstock6/6:
ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 6 जुलाई दिन रविवार को ये एकादशी मनाई जाएगी। इसका पारण अगले दिन 7 जुलाई को किया जाएगा।
/ Image: FreepikDisclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 15:47 IST