
अपडेटेड 21 May 2025 at 11:08 IST
Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन जरूर करें इन 4 चीजों का दान, खूब बढ़ेगा कारोबार!
Apara Ekadashi 2025 Daan: शुक्रवार, 23 मई को अपरा एकादशी के मौके पर आप जरूरतमंद लोगों को कुछ खास चीजों का दान कर सकते हैं। इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

Apara Ekadashi 2025: सनातन धर्म में किसी भी एकादशी तिथि का बेहद खास महत्व होता है। ज्येष्ठ माह में अपरा एकादशी पड़ने वाली है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

अपरा एकादशी की शुरुआत 22 मई को रात 1 बजकर 13 मिनट पर होगी जिसका समापन अगले दिन 23 मई को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में अपरा एकादशी 23 मई को मनाई जाएगी।
Advertisement

कहते हैं अपरा एकादशी के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से घर में बरकत और खुशहाली बनी रहती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप 23 मई को किन-किन चीजों का दान कर सकते हैं।
अन्न: अपरा एकादशी के दिन अन्न दान करना महा दान माना जाता है। इस दिन आप गरीबों को आटा, दाल, चावल, गेहूं, दालें या अन्य अनाज दान कर सकते हैं.
Advertisement

कपड़े: अपरा एकादशी के मौके पर आप जरूरतमंदों को कपड़ों का दान भी कर सकते हैं। ये काफी शुभ और पुण्य का दान माना जाता है।

जल: कहते हैं जल पिलाना बहुत पुण्य का दान होता है। इसलिए अपरा एकादशी के मौके पर आप लोगों को जल का दान भी कर सकते हैं।
धन: अपने सामर्थ्य के अनुसार आप एकदाशी के मौके पर धन का दान भी कर सकते हैं। आप यह दान जरूरतमंद लोगो को कर सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 11:08 IST