
अपडेटेड 3 April 2024 at 20:44 IST
Lok Sabha Election 2024: रोड शो के बाद राहुल गांधी ने भरा नामांकन, वायनाड की जनता से किया ये वादा
Rahul Gandhi Files Nomination: कांग्रेस सांसद आज वायनाड में रहे। यहां उन्होंने बहन प्रियंका गांधी संग पहले रोड शो किया और फिर वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी, AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं मौजूद रहे। Image: PTI

राहुल गांधी ने वायनाड जिलाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। वायनाड जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी भी हैं। Image: PTI
Advertisement

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राहुल ने संविधान को बनाए रखने की शपथ पढ़ी। इसके बाद कागजात जमा करने की प्रक्रिया खत्म हुई। Image: PTI

राहुल सुबह हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंच थे। इसके बाद उन्होंने कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड शो भी किया। वह अपना नामांकन दाखिल कराने के लिए जिलाधिकारी के कार्यालय गए। Image: PTI
Advertisement

उन्होंने रोड शो में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह इस जिले में कई लोगों की जान लेने वाली मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं समेत वायनाड वासियों के सभी मुद्दों पर उनके साथ हमेशा खड़े हैं। Image: PTI

वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल ने कहा कि वह इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के मुद्दों पर देश और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं। Image: PTI

राहुल वायनाड लोकसभा क्षेत्र से BJP की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। Image: PTI

2019 में इसी सीट से उन्होंने चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। Image: PTI

राहुल को कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल कर विजयी रहे थे, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे। केरल में इस साल मतदान 26 अप्रैल को है। Image: PTI
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 20:42 IST