PM Modi Road Show

Updated April 6th, 2024 at 22:35 IST

'मोदी-मोदी' के नारों से गूंजा गाजियाबाद, देखिए PM मोदी के भव्य रोड शो की तस्वीरें

PM Modi Ghaziabad Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल को डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान पूरा इलाका 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंज उठा।

Reported by: Ruchi Mehra

1/10: BJP उम्मीदवार अतुल गर्ग के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी ने गाजियबाद में मेगा रोड शो। रोड शो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, BJP प्रत्याशी अतुल गर्ग और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौजूद रहे। / Image: X- @narendramodi

2/10: गाजियाबाद का यह इलाका मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने के लिए लोग दोपहर से ही पहुंचने लगे थे। / Image: X- @narendramodi

3/10: करीब डेढ़ किलोमीटर के लंबे इस रोड शो में मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे उमड़ी भीड़ उन पर फूल बरसाती नजर आई। इस दौरान 'अबकी बार 400 पार' नारे भी लगाए गए। / Image: X- @narendramodi

4/10: रोड शो में प्रधानमंत्री अपने वाहन से BJP का चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिखाते हुए लोगों का अभिवादन करते रहे।/ Image: X- @narendramodi

5/10: लोगों ने जगह-जगह पीएम के ऊपर फूलों की बारिश भी की। इस दौरान ‘हर हर मोदी’ और ‘जय श्री राम’ के भी नारे गूंजते रहे।/ Image: X- @narendramodi

6/10: रोड शो में सड़क पर जगह-जगह आकर्षक पेंटिंग लगाई गई। इनमें पीएम मोदी को उनकी मां हीराबेन द्वारा आशीर्वाद देते हुए भी एक पेंटिंग भी शामिल थी। भगवान राम और सीता की झांकियों को भी रोड शो में देखा गया।/ Image: X- @narendramodi

7/10: जैसे-जैसे पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ा, उत्साहित भीड़ का जोश देखने को मिला। लोग छतों पर खड़े होकर सड़क से गुजर रहे काफिले पर हाथ हिलाते और फूल बरसाते नजर आए। / Image: X- @narendramodi

8/10: सड़क के किनारे खड़े लोग नेताओं की झलक पाने के लिए एक-दूसरे से होड़ करने लगे, फूल बरसाने लगे और उत्साह में नारे लगाने लगे।/ Image: X- @narendramodi

9/10: गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। यहां BJP ने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की जगह इस बार राज्‍य सरकार के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। / Image: X- @narendramodi

10/10: उन्हें कांग्रेस से डॉली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी (BSP) से नंद किशोर पुंडीर विशेष रूप टक्कर दे रहे हैं।/ Image: X- @narendramodi

Published April 6th, 2024 at 22:35 IST

Whatsapp logo