Published 19:21 IST, September 25th 2024
Photo: महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें, बुजुर्ग और युवा... जम्मू-कश्मीर चुनाव में उत्साह के साथ वोटिंग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में लोकतंत्र का शानदार नजारा देखने को मिला, केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं, कश्मीरी पंडितों की भी भागीदारी दिखी।
1/5: जम्मू-कश्मीर चुनाव में बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में वोट डाला। चुनाव आयोग को भी खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में जोश और उत्साह के साथ वोटिंग हुई। / Image: PC : EC
2/5: विदेश मंत्रालय ने 16 देशों के राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर चुनाव की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए इनवाइट किया था, जिन्होंने पोलिंग बूथ पर लोकतंत्र की इस अनूठी तस्वीर को देखा और सराहा। / Image: PC : EC
3/5: नोशहरा विधानसभा में 88 साल की संसारो देवी पहली मतदाता के रूप में सामने आईं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से बुजुर्गों के उत्साह और लोकतंत्र में उनके विश्वास को बखूबी दर्शाया। / Image: PC : EC
4/5: महिलाओं ने भी जमकर भागीदारी दिखाई, भारी संख्या में महिलाएं वोटिंग केंद्रों पर पहुंचीं, लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी चुनावी प्रक्रिया का जरूरी हिस्सा बनकर उभरी है। / Image: PC : EC
5/5: खास मतदान केंद्रों में कश्मीरी हिंदू मतदाताओं की भीड़ लगातार बढ़ती देखी गई। सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने वोट डाले, जिससे इस चुनाव में उनकी अहम भूमिका और उत्साह साफ दिखाई दिया। / Image: PC : EC
Updated 20:13 IST, September 25th 2024