
अपडेटेड 25 July 2024 at 13:45 IST
Kargil Vijay Diwas: वॉर के बीच जवानों से नरेंद्र मोदी ने की थी मुलाकात, 1999 की वो तस्वीर वायरल
PM Modi Kargil Viral Pictures: 1999 में करगिल लड़ाई के दौरान नरेंद्र मोदी ने उस जगह का दौरा किया था जहां युद्ध हो रहा था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

तस्वीरों में नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध के दौरान जवानों के साथ नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का सेना के प्रति स्नेह, लगाव, सम्मान और समर्थन हमेशा देखा जाता है। Image: Republic

पूराने पोस्ट में PM मोदी ने लिखा, 'साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान मुझे करगिल जाने और बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला।' PM मोदी तब जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में काम कर रहे थे। Image: @IndiaHistorypic
Advertisement

तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को सेना के जवान से बातचीत करते और घायल सैनिकों से मिलते हुए भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में उनकी सहजता और जवानों के प्रति उनका सम्मान साफ दिखाई देता है। Image: @IndiaHistorypic

PM मोदी की तस्वीरों ने न सिर्फ उस समय की घटनाओं को जीवंत किया बल्कि वर्तमान पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी दी है। यह घटना भारतीय सेना के जवानों के प्रति देश में सम्मान दर्शाती है। Image: @IndiaHistorypic
Advertisement

इन तस्वीरों पर PM मोदी ने लिखा, 'करगिल का दौरा और हमारे सैनिकों से मिलना मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव था, यह संदेश उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो देश सेवा के प्रति समर्पित हैं।' Image: @IndiaHistorypic
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 July 2024 at 13:45 IST