पब्लिश्ड 13:45 IST, July 25th 2024
Kargil Vijay Diwas: वॉर के बीच जवानों से नरेंद्र मोदी ने की थी मुलाकात, 1999 की वो तस्वीर वायरल
PM Modi Kargil Viral Pictures: 1999 में करगिल लड़ाई के दौरान नरेंद्र मोदी ने उस जगह का दौरा किया था जहां युद्ध हो रहा था।
1/5: तस्वीरों में नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध के दौरान जवानों के साथ नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का सेना के प्रति स्नेह, लगाव, सम्मान और समर्थन हमेशा देखा जाता है। / Image: Republic
2/5: पूराने पोस्ट में PM मोदी ने लिखा, 'साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान मुझे करगिल जाने और बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला।' PM मोदी तब जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में काम कर रहे थे। / Image: @IndiaHistorypic
3/5: तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को सेना के जवान से बातचीत करते और घायल सैनिकों से मिलते हुए भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में उनकी सहजता और जवानों के प्रति उनका सम्मान साफ दिखाई देता है। / Image: @IndiaHistorypic
4/5: PM मोदी की तस्वीरों ने न सिर्फ उस समय की घटनाओं को जीवंत किया बल्कि वर्तमान पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी दी है। यह घटना भारतीय सेना के जवानों के प्रति देश में सम्मान दर्शाती है। / Image: @IndiaHistorypic
5/5: इन तस्वीरों पर PM मोदी ने लिखा, 'करगिल का दौरा और हमारे सैनिकों से मिलना मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव था, यह संदेश उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है जो देश सेवा के प्रति समर्पित हैं।' / Image: @IndiaHistorypic
अपडेटेड 13:45 IST, July 25th 2024