अपडेटेड January 17th 2024, 13:11 IST
1/6: PM मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर केरल में हैं। बुधवार को उन्होंने गुरुवयूर के श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा पाठ किया। इस दौरान वो पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। उन्होंने मुंडू-वेष्टि धारण किए हुए थे। / Image: ANI
2/6: मोदी ने पवित्र गुरुवायुर मंदिर में प्रार्थना की। पीएम मोदी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने हर भारतीय के लिए सुख और समृद्ध की कामना की। पीएम ने ये भी कहा कि इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है। / Image: @narendramodi/X
3/6: इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में बटुकों को सम्मानित किया। इनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल था, जिसे पीएम मोदी ने एक भगवा शॉल से सम्मानित किया। / Image: ANI
4/6: मोदी ने इसके बाद अपने परिधान बदले और गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने वर-वधू को मालाएं दीं, जो उन्होंने एक-दूसरे को पहनाईं। फिर पीएम मोदी ने उन्हें आशीर्वाद दिया। / Image: ANI
5/6: प्रधानमंत्री मोदी ने गोपी की बेटी की शादी से पहले सुबह मंदिर में शादी करने वाले एक अन्य जोड़े को आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाई। / Image: ANI
6/6: इस अवसर पर ममूटी, मोहनलाल और दिलीप समेत कई फिल्मी सितारे भी वहां मौजूद रहे और प्रधानमंत्री ने सभी से बातचीत की। / Image: ANI
पब्लिश्ड January 17th 2024, 13:00 IST