
अपडेटेड 8 January 2026 at 12:29 IST
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के शुभारंभ पर PM Modi ने शेयर की खास तस्वीर, जनता से की एक अपील
गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले के एक हजार साल पूरे होने के मौके पर आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ हो रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ यात्रा की झलक दिखाते हुए कुछ पुरानी तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने सोमनाथ मंदिर जाने वाले लोगों से भी एक खास अपील की है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पीएम मोदी ने 8 जनवरी 2026 से शुरू हो रहे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर भारत की आस्था और संघर्ष की गाथा को याद करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। Image: X@narendramodi

प्रधानमंत्री ने अपनी सोमनाथ की पिछली यात्राओंं की एक झलक दिखाते हुए पुरानी तस्वीरों को शेयर किया है। Image: X@narendramodi
Advertisement

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में सोमनाथ मंदिर के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि ठीक एक हजार वर्ष पूर्व, जनवरी 1026 में महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर पहला आक्रमण किया था।
Image: X@narendramodi
इस हमले और उसके बाद के कई आक्रमणों के बावजूद भारतीयों की शाश्वत आस्था डिगी नहीं। इन चुनौतियों ने भारत की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत किया। Image: X@narendramodi
Advertisement

मैं सोमनाथ की अपनी पिछली यात्राओं की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं। यदि आप भी सोमनाथ गए हैं, तो अपनी तस्वीरें #SomnathSwabhimanParv के साथ जरूर शेयर करें। Image: X@narendramodi

एक तस्वीरों में पीएम मोदी दिवगंत प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो 31 अक्टूबर 2001 की है जब पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया था Image: X@narendramodi

साल 2001 के इस कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल और गृह मंत्री आडवाणी और समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे। नरेंद्र मोदी बतौर गुजरात के सीएम तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। Image: X@narendramodi
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 12:29 IST