
अपडेटेड 1 September 2025 at 14:55 IST
आगे-आगे PM, पीछे पुतिन का इशारा... ट्रंप टैरिफ के बीच SCO में कैसी दिखी मोदी-पुतिन की केमिस्ट्री? Photos
SCO समिट में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन का याराना देखने को मिला। दोनों नेताओं ने आते ही एक-दूसरे को गले लगाया कभी हाथ पकड़कर भरोसे से की बात तो कभी जोर से ठहाके लगाए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी ने SCO बैठक के बाद द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक के दौरान PM मोदी ने कहा कि आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। मैं हमेशा अनुभव करता हूं कि आपको मिलना यादगार मीटिंग भी होती है।
Image: Narendramodi-X
PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 23वें शिखर सम्मेलन में 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से भारत आने के लिए आमंत्रित किया।
Image: Narendramodi-XAdvertisement

पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Image: X
यूक्रेन के साथ सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने और स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता ढूंढना होगा। यह पूरी मानवता की पुकार है।
Image: Narendramodi-XAdvertisement

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रिय दोस्त, 21 दिसंबर को भारत-रूस की स्पेशल पार्टनरशिप को 15 साल पूरे हो रहे हैं। हम सच्चाई से यह बता सकते हैं कि हमारे रिश्ते सिद्धांतों पर बढ़ते हैं।
Image: Narendramodi-X
भारत के साथ अपनी मित्रता को लेकर कहा कि हमारे बीच बहुत बहुमुखी सहयोग जारी है। आज की बातचीत से रिश्तों को और आगे बढ़ाने का मौका मिला है।
Image: ANI
बता दें, द्विपक्षीय वार्ता के लिए भारत और रूस के नेता एक साथ एक ही गाड़ी में निकले।
Image: @narendramodi-XPublished By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 14:55 IST