अपडेटेड January 23rd 2024, 15:07 IST
1/5: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को पीएम आवास में राम ज्योति जलाई। इस खास अवसर पर यह आयोजन सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित सरकारी आवास पर हुआ। / Image: X- @narendramodi
2/5: पीएम मोदी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें रामलला के स्वागत में उन्हें राम ज्योति प्रज्वलित करते हुए देखा जा रहा है। / Image: X- @narendramodi
3/5: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से 'राम ज्योति' जलाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि इस शुभ अवसर पर हर राम भक्त अपने-अपने घर में राम ज्योति जलाए। / Image: X- @narendramodi
4/5: उनकी इस अपील का असर भी दिख रहा है। लोग अपने-अपने घरों में रामलला के आने की खुशी में दीये जलाते नजर आ रहे हैं। देशभर में रामलला के आगमन की खुशी में दिवाली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। / Image: ANI
5/5: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर लगभग एक लाख दीये जलाये गए। / Image: ANI
पब्लिश्ड January 22nd 2024, 20:58 IST