
अपडेटेड 15 November 2025 at 16:45 IST
कार के गेट पर खड़े पीएम, रोड के दोनों ओर से फूलों की बारिश... नर्मदा में रोड शो के दौरान PM मोदी का भव्य स्वागत, Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर (शनिवार) ने गुजरात के सूरत में निर्माणधीन मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का दौरा किया, सूरत के बाद पीएम मोदी ने नर्मदा के डेडियापाडा पहुंचे, जहां उन्होंने 4 किमी लंबा खुली कार में रोड शो किया। रोड शो की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

PM मोदी ने सूरत में निर्माणाधीन मुंबई‑अहमदाबाद हाई‑स्पीड रेल कॉरिडोर (MAHSR) का दौरा किया। उन्होंने अंत्रोली में बुलेट ट्रेन स्टेशन का जायजा लिया और परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

रेल कॉरिडोर की इस 508 किमी लंबी परियोजना के तहत 352 किमी गुजरात में और 156 किमी महाराष्ट्र में है, ये कॉरिडोर 2027 तक बनकर तैयार होगा।
Advertisement

डेडियापाडा में रोड शो
सूरत के बाद पीएम मोदी नर्मदा जिले के डेडियापाडा पहुंचे, जहां उन्होंने 4 किमी लंबा खुली कार में रोड शो किया।
Image: @narendramodi
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान हजारों आदिवासी समुदाय के लोग सड़क किनारे मौजूद रहे।
Advertisement

रोड शो के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देवमोगरा गांव में पंडोरी माता के मंदिर में पूजा की।

पंडोरी माता को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई आदिवासी समूह अपनी कुलदेवी मानते हैं ।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 15 November 2025 at 16:45 IST